/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/xy7kxHZFpAvNvvMi88OJ.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। एक लंबे अंतराल से रिक्त चल रहे पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय के पद पर डीआईजी आलोक प्रियदर्शी की तैनाती की गई है। प्रियदर्शी पहले भी गाजियाबाद में डीएसपी के रूप में तैनात रह चुके हैं। इसकी वजह से उन्हें गाजियाबाद कमिश्नरेट की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में पहले अनुभवों का अच्छा-खासा फायदा होगा।
आलोक प्रियदर्शी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अहम पदों पर तैनात रह चुके हैं। कई जनपदों में एसएसपी रह चुके हैं। उन्हें पुलिस विभाग में एक लंबा अनुभव है। व्यवहारिक के साथ वो बहुत सख्त मिजाज भी हैं। गाजियाबाद में में वो काफी समय पहले तैनात रह चुके हैं उन्हें पूरे क्षेत्र की अच्छी जानकारी है। वे मुजफ्फरनगर जिले में एसपी क्राइम भी रह चुके हैं।
प्रियदर्शी को आसपास के जिलों का है पूर्ण अनुभव
नोएडा में भी वो कई एसटीएफ में वो तैनात रह चुके हैं। 2011 बैच के आईपीएस आलोक प्रियदर्शी अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करते हैं। किसी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई ना हो उसको लेकर वो हमेशा सख्त रहते हैं। दोषी बख्शा नहीं जाए उनकी कार्यप्रणाली का हिस्सा है। आलोक प्रियदर्शी संभवतः कल गाजियाबाद में कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।
इन IPS को भी मिली है प्रदेश में जिम्मेदारी
शासन ने एक दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इस क्रम में डीआईजी/एसएसपी झांसी सुधा सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ, डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट प्रबल प्रताप सिंह को एसपी महोबा, 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद की सेनानायक पूजा यादव को कमांडेंट 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्थी को एसएसपी झांसी, एसपी उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन अरविंद मिश्रा को एसपी कानपुर देहात, एसपी सीतापुर चक्रेश मिश्र को एसपी एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ, सेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी अमित कुमार सैकेंड को इसी पद पर 24 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद भेजा है। इसके अलावा एसपी बांदा अंकुर अग्रवाल को एसपी सीतापुर, एसपी महोबा पलाश बंसल को पुलिस अधीक्षक बांदा, एसपी रेलवे प्रयागराज अभिषेक यादव को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, एसपी रेलवे लखनऊ प्रशांत वर्मा को पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज, एसपी पीलीभीत अविनाश पाण्डेय को सेनानायक 1 वीं वाहिनी एसएसएफ लखनऊ, डीसीपी कानपुर आरती सिंह को एसपी फतेहगढ़ और पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात चल रहे एसपी रोहित मिश्रा को पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ बनाया गया है।