/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/RicJRWzjlrViRunLM5nt.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। नगर निगम मुख्यालय के सदन कक्ष में आज बाल विकास परियोजना के अंतर्गत नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर गाजियाबाद की महापौर श्रीमती सुनीता दयाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने 35 नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह नियुक्तियां 57 रिक्त पदों के सापेक्ष की गई हैं।
सरकार ने जताया है आप पर भरोसा: महापौर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती दयाल ने कहा कि यह नियुक्ति केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि समाज के प्रति एक जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को ईमानदारी और समर्पण से कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने आप पर भरोसा जताया है, अब आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने कर्तव्यों का निष्पादन पूरी निष्ठा से करें।
समाज में पहुंचेगा सकारात्मक संदेश
महापौर ने यह भी कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति एक महत्वपूर्ण पद पर हुई है, जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की कि वे बाल पोषण, हॉट कुक मील योजना, पोषाहार वितरण और शालापूर्व शिक्षा जैसे कार्यों में अपनी भूमिका प्रभावशाली ढंग से निभाएं।
कुपोषण के खिलाफ अभियान में निभाएं भूमिका
महापौर ने कुपोषण को समाप्त करने की दिशा में भी कार्यकर्ताओं से विशेष प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह नई पीढ़ी के भविष्य को संवारने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि आपके प्रयासों से ही भारत का भविष्य मजबूत होगा।
अधिकारियों की उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का गौरव
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। समारोह में सभी नव नियुक्त कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।