Advertisment

Mother's Day: भारत विकास परिषद इंदिरापुरम मुख्य शाखा ने धूमधाम से मनाया मातृ दिवस और बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम

सीके मार्डन स्कूल मकनपुर इन्दिरापुरम में स्कूल के बच्चों, अध्यापिकाओं एवं परिषद मुख्य शाखा की मातृ शक्तियों सदस्यों धूमधाम से मातृ दिवस और बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम मनाया गया।

author-image
Neeraj Gupta
Ck modren
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। सीके मार्डन स्कूल मकनपुर इन्दिरापुरम में स्कूल के बच्चों, अध्यापिकाओं एवं परिषद मुख्य शाखा की मातृ शक्तियों सदस्यों धूमधाम से मातृ दिवस और बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम मनाया गया।

Advertisment

Mother's Day को किया शर्मसार, Lucknow में बेटों ने 70 वर्षीय मां को सड़क किनारे बेसहारा छोड़ा

Mother's

भगवान बुद्ध को याद करते हुए दीप प्रज्वलित कर वन्दे मातरम गान कर कार्य‌करम‌‌ प्रारभ हुआ भारतीय परम्परा, संस्कृति व संस्कार से परिपूर्ण मान सम्मान व स्नेह के साथ मातृत्व व मां के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि मां शब्द की व्याख्या नहीं हो सकती है। भगवान बुद्ध ने भी दुनिया में इंसानियत का पाठ पढ़ाया। बच्चों अध्यापिकाओं एवं परिषद मातृ शक्ति ने अपने कविता पाठ गायन, नृत्य से मां के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त कर वातावरण भावुक कर दिया। स्कूल के छोटे बड़े बच्चों के द्वारा बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। 

Advertisment

Shahjahanpur News: डोरेमॉन्स इंटरनेशनल स्कूल में मदर्स डे पर छलका ममता का सागर, गूंजी तालियाँ

Mother's

सभी को अभिनंदन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया 

Advertisment

 इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर सुमित त्यागी, प्रिंसिपल श्रीमति रुबी त्यागी, भारत विकास परिषद प्रांतीय संयोजक हेमंत वाजपेयी, पूर्व शाखा अध्यक्षा श्रीमति विनीता वाजपेयी, शाखा अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी, शाखा सचिव श्रीमती रिचा वालिया, शाखा महिला सहभागिता संयोजिका श्रीमति बाला मेहरोत्रा, शाखा गतिविधि संस्कार संयोजिका श्रीमति माधवी शर्मा, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रभारी प्रमोद शुक्ला सदस्य सतेंद्र शर्मा, वरिष्ठ सदस्य प्राणनाथ मेहरोत्रा, (सदस्या) श्रीमति भामिनी शुक्ला,(सदस्या) श्रीमति सीमा शर्मा, (सदस्या) श्रीमति अंजू खुराना, सदस्या श्रीमति सुनीता डोबरियाल, सीके मार्डन स्कूल की कॉर्डिनेटर सहित समस्त 40 अध्यापिकाएं, उपस्थित रहीं। सभी बच्चों को एवं अध्यापिकाओं को मातृ दिवस कार्यक्रम के लिए अभिनन्दन प्रमाण पत्र दिया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान गाकर समापन हुआ। आज गरिमामय कार्यक्रम के लिए स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती रूबी त्यागी ने भारत विकास परिषद की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर परिषद द्वारा समाज‌ एव बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुपयोगी संस्कार युक्त कार्यक्रम करते रहने का आग्रह किया। 

ghaziabad news Ghaziabad administration Ghaziabad news today Ghaziabad Field reporting
Advertisment
Advertisment