Advertisment

Murder - बापूधाम हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने बापूधाम में हुए हत्याकांड का खुलासा किया आरोपी ने ही अपने दोस्त की सिर पर पत्थर मार कर हत्या करी थी, पहले दोनों ने शराब पी फिर आरोपी ने मौका देख पड़े पत्थर से सिर पर वार करके दिया हत्या को अंजाम

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

बापूधाम में हुई हत्या का खुलासा आज पुलिस ने किया

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

बलात्कार के आरोपी के भाई ने की थी जावेद की हत्या, पत्थर मारकर उतारा था मौत के घाट

गाजियाबाद की मधुबन बापूधाम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है 22 फरवरी को पुलिस को एक डेड बॉडी के बारे में सूचना मिली थी मृतक की पहचान जावेद के रूप में हुई इसकी हत्या में फरार आरोपी सरफराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें - 120 मीटर की सड़क बनने का इंतजार के रहे हैं हम, निगम सुस्त

Advertisment

रंजिश के तहत हुई हत्या

गिरफ्तार आरोपी सरफराज ने पुलिस को बताया कि मृतक जावेद की बहन से मेरे भाई मोनू ने बलात्कार किया था जिसके बाद मेरे मन में रंजिश घर कर गई मौका देख कर मैने पीड़ित लड़के के भाई को शराब पीने बुलाया और मौका देख कर जावेद के सिर में पत्थर मारकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें - चोरों ने शराब की दुकान से उड़ाए 1 लाख नगद व 50 हजार की बीयर, पुलिस के हाथ खाली

Advertisment

पुलिस ने बताया कि सरफराज पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है सरफराज ने जावेद की हत्या कर घर चला गया लेकिन पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर सरफराज को घर से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें - 3.75 लाख की बकरियां चोरी कर फरार हुए चोर, जांच में जुटी पुलिस

Advertisment
Advertisment