Advertisment

New Expressway- गाजियाबाद से हरिद्वार का सफ़र होने वाला है और आसान

उत्तर प्रदेश सरकार ने बजट 2025 में गाजियाबाद वासियों के लिए एक नई सौगात पेश करी अब गाजियाबाद से हरिद्वार जाना होगा और भी आसान दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे को जोड़ा जाएगा गंगा एक्सप्रेसवे के साथ और सीधा कनेक्ट होगा हरिद्वार से, 50 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृति।

author-image
Kapil Mehra
Delhi Dehradun Expressway

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे को जोड़ा जाएगा गंगा एक्सप्रेस के साथ

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद वासियों के लिए खुशखबरी अब हरिद्वार जाना होगा और आसान। 

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश कर पूरे विपक्ष को चौंका दिया था हर जिले के लिए कुछ ना कुछ खास था इस बजट में।

गाजियाबाद वासियों को मिलने जा रही है एक नए एक्सप्रेसवे की सौगात।

यह भी पढ़ें - अंकुर विहार क्षेत्र में रहती हैं गाजियाबाद की सबसे खुशहाल महिलाएं

DME को गंगा एक्सप्रेस होंगे कनेक्ट 

उत्तर प्रदेश सरकार ने गंगा एक्सप्रेस वे को मुजफ्फरनगर होते हुए हरिद्वार तक विस्तार देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह निर्णय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में लिया गया, जिसमें प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और विधायक कपिल देव अग्रवाल ने इस विस्तार की मांग रखी थी।

यह भी पढ़ें - मंदिर के पास लूट, 70 साल की बुजुर्ग से वारदात

50 करोड़ की राशि हुई आवंटित 

इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश के बजट 2025-26 में 50 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि आवंटित की गई है, जिससे सर्वेक्षण और प्रारंभिक कार्यों को गति मिलेगी।

Advertisment

इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से गाजियाबाद के लोगों को हरिद्वार जाने के लिए पहला एक्सप्रेसवे मिल जाएगा। अभी तक लोगों को हाइवे 58 से ही जाना पड़ता है। 

यह भी पढ़ें - सैलरी ना मिलने पर सेल्समैन ने दिया लूट को अंजाम

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा।

गंगा एक्सप्रेसवे का यह विस्तार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच बेहतर सड़क संपर्क स्थापित करेगा, जिससे यातायात सुगम होगा और औद्योगिक तथा व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। हरिद्वार धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर होने के साथ-साथ पर्यटन और व्यापार का केंद्र भी है। ऐसे में इस परियोजना से उत्तराखंड के व्यापारिक केंद्रों को यूपी के औद्योगिक क्षेत्रों से जोडऩे में मदद मिलेगी

Advertisment
Advertisment