Advertisment

Pahalgam Attack- एक्टिव हुआ एशिया का सबसे बड़ा एयर बेस

पहलगाम में आतंकी घटना से पूरे देश में उबाल है, वही केंद्र सरकार भी किसी बड़ी करवाई के लिए तैयार है, सेना अलर्ट पर है, वही गाजियाबाद में एशिया के सबसे बड़े एयर बेस में हलचल तेज हो गई है।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

वायु सेवा स्टेशन पर बड़ी हलचल

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच काफी तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस वक्‍त दोनों देशों के हर अगले कदम पर न केवल भारत और पाकिस्‍तान बल्कि दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं।

भारत इस आतंकवादी हमले में अपने 26 लोगों के मारे जाने के बाद काफी गुस्‍से में है और पीएम नरेंद्र मोदी खुद नाराजगी में कह भी चुके हैं कि आतंकवादियों और इस घटना की साजिश में शामिल रहने साजिशकताओं ने जैसी कल्पना भी नहीं की होगी, उन्‍हें उससे भी बड़ी सजा मिलेगी।

हिंडन एयर बेस हुआ एक्टिव 

इसी बीच दिल्‍ली के पास भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े बेस हिंडन एयर बेस के पास काफी ज्‍यादा सेंसेटिव माहौल बना हुआ है. न केवल बेस के अंदर, बल्कि बाहर भी सुरक्षा का बेहद कड़ा माहौल है. यहां तक की गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर लगातार हवा में एयरक्राफ्ट उड़ान भरते दिखाई दे रहे हैं।

इस हमले के बाद टेंशन के बीच भारतीय वायुसेवा पूरी तरह से अलर्ट पर है. खासकर राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के पास गाजियाबाद में मौजूद पश्चिमी वायु कमान के हिंडन एयरफोर्स स्‍टेशन पर काफी अलर्ट का माहौल है।

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद तीनों ही सेनाओं को अलर्ट मोड पर रखा गया है. गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर लगातार हवा में एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट उड़ान भरते दिखाई दे रहे हैं।

एशिया का सबसे बड़ा एयर बेस 

एशिया के इस सबसे बड़े एयर बेस में भारतीय वायुसेना विमानों का बड़ा बेड़ा है भारतीय वायुसेना के परिवहन और हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रनों का एक महत्वपूर्ण बेड़ा यहां एयरबेस पर तैनात है. एयरबेस से लड़ाकू विमान, परिवहन विमान और हेलीकॉप्टर संचालित होते है. यह मिग-29, सुखोई-30 और C-130J सुपर हरक्यूलिस जैसे विमानों का आधार है।

राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर यह एयरफोर्स स्टेशन उत्तरी भारत खासकर पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर निगरानी और तुरंत प्रतिक्रिया के लिए रणनीतिक महत्व रखता है. यह जंग जैसे हालातों में तुरंत एक्‍शन के लिए तैयार रहता है

Advertisment

सेना है अलर्ट पर

अभी सेना को भी अलर्ट पर रखा गया है. गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर भी सभी एयरक्राफ्ट को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही निगरानी के लिए चॉपर को लगातार हवा में रखा जा रहा है यानी चॉपर पैनी निगरानी बनाए हुए हैं गाजियाबाद से एक के बाद एक चॉपर हवा में उड़ते दिख रहे हैं इससे आसमान से पैनी नजर रखी जा रही है. साथ ही अगले आदेशों का भी इंतजार किया जा रहा है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि इस आतंकवादी हमले का सेना मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में है हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं गया है

Pahalgam | israel on pahalgam terror attack | jammu kashmir pahalgam attack | Jammu & Kashmir Pahalgam Terror Attack | pahalgam attack | Pahalgam attack 2025 | Pahalgam Attack Hero | pahalgam attack news | Pahalgam Breaking News | pahalgam attack update | Pahalgam Hero | Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad Viral News | Ghaziabad protest | Ghaziabad Police Case | market bandh in Ghaziabad | public protest Ghaziabad | zila ghaziabad Jammu & Kashmir Pahalgam Terror Attack 

zila ghaziabad ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad administration Pahalgam Jammu & Kashmir Pahalgam Terror Attack Ghaziabad Viral News Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case pahalgam attack Pahalgam Breaking News Pahalgam Attack Hero Pahalgam Hero Ghaziabad protest public protest Ghaziabad israel on pahalgam terror attack pahalgam attack update market bandh in Ghaziabad pahalgam attack news jammu kashmir pahalgam attack Pahalgam attack 2025
Advertisment
Advertisment