/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/bQx0sHZD0OAbvmXNjSmq.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ एवं मेरी आवाज सुनो जनकल्याण समिति द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आरडी शर्मा ने बताया की आने वाली 30 अप्रैल 2025 अक्षय तृतीया के दिन भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार नेहरू नगर गाजियाबाद में धूमधाम से मनाया जाएगा।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि
कार्यक्रम में जनपद गाजियाबाद के आसपास के सभी भाई बहन शामिल होंगे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा मुख्य अतिथि रहेंगे, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार के मंत्री नरेंद्र कक्ष्यन, सांसद अतुल गर्ग, नोएडा के सांसद मंत्री डॉ महेश शर्मा, महापौर सुनीता दयाल, पूर्व मंत्री अनिल शर्मा, विधायक संजय शर्मा, संजीव शर्मा, अजीत पाल, नंदकिशोर गुर्जर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, एमएलसी दिनेश गोयल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल आदि गाजियाबाद और आसपास के समस्त गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: अवैध डेरियों पर चलाया बड़ा अभियान, 15 डेरियों पर 7.5 लाख रुपये का जुर्माना
भव्य आयोजन की तैयारी जोरों पर
संस्था के प्रदेश प्रभारी महेश शर्मा ने बताया की कार्यक्रम की तैयारी के लिए पूरा संगठन मजबूती से लग गया है और कर्यक्रम को भव्य बनाने में किसी भी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेश शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक पंडित अनुज शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में समाज के युवाओं की भागीदारी भारी संख्या में होगी।