Advertisment

RWA Fedration: 31 जुलाई से पहले गीला और सूखा कूड़ा अलग करने की व्यवस्था करें सोसायटियां- कर्नल टीपी त्यागी

आरडब्लूए फेडरेशन के कार्यवाहक चेयरमेन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी द्वारा गठित फेडरेशन की प्रशासनिक समिति की एक जूम मीटिंग मे निर्णय लिया गया की 31 जुलाई से पहले सोसाइटी को गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग करने का आग्रह किया जाएगा।

author-image
Neeraj Gupta
Rwa
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। आरडब्लूए फेडरेशन के कार्यवाहक चेयरमेन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी द्वारा गठित फेडरेशन की प्रशासनिक समिति की एक जूम मीटिंग मे निर्णय लिया गया की 31 जुलाई से पहले सोसाइटी को गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग करने का आग्रह किया जाएगा। 

Operation sindoor: भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला, गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी में मना जश्न

कर्नल त्यागी ने कहा कि नगर निगम से अनुरोध किया जाएगा की वो प्रत्येक बहुमंजली इमारत के लिए दो बड़े डस्टबिन उपलब्ध कराए जिसमें लोग गीला और सुखा कूड़ा डाल सकें। इसमें गीले कूड़े की कम्पोस्टिंग स्थानीय स्तर पर की जा सकती है अथवा उसे निगम की कूड़ा कलेक्शन गाड़ी के गीला कूड़ा कंपार्टमेंट में डाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नगर निगम के साथ एक बैठक भी की जाएगी। ऐसा न करने पर नगर निगम आपका कूड़ा उठाने से मना कर सकता है ,चलान कर सकता है और जुर्माना भी लगा सकता है।

Aavash Vikash News: सुविधाओं के अभाव में मंडोला योजना ने दम तोड़ा, 14 वर्ष बाद भी नहीं बसी सोसायटी

Zoom मीटिंग में ये प्रतिनिधि रहे मौजूद

Advertisment

बैठक में धर्मेंद्र खंडेलवाल, मुकेश अग्रवाल, डॉ ऋचा सूद, राजीव अग्रवाल, डॉ आरके आर्या, विनय गुप्ता, डॉ विनीत अग्रवाल, अंजू शर्मा, दीपक जोशी, धर्मेंद्र त्यागी, संजय गुप्ता, राज शर्मा, बलदेव सिंह, गोपाल माहेश्वरी, अनुज त्यागी, मनीष त्रिपाठी, आकाश त्यागी, अनुरंजन त्यागी, बीपी गुप्ता, केएल मल्होत्रा, शीतल अरोरा, गौरव बन्सल, धर्मेंद्र सिसौदिया, रमा त्यागी, संध्या त्यागी, मोहनलाल गौड़ आदि मौजूद रहे।

Ghaziabad news today ghaziabad latest news ghaziabad dm Ghaziabad administration
Advertisment
Advertisment