/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/RBrDfGwVEe00eqPClNjO.jpg)
ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। ट्रांस हिंडन के इंदिरापुरम में लेडी गैंग सक्रिय है और महिलाओं को बातों में उलझाकर ठगी का शिकार बना रही हैं। शुक्र बाजार में शिप्रा रिवेरा की महिला के मुंह पर रूमाल डाल कर बेहोश कर लाखों के गहने लूट लिए। उधर सूर्यनगर में AC की सर्विस करने आए युवक गहने चुरा ले गए।
Indirapuram crime: बाइकर्स ने युवक से सोने के गहने लूटे, कौशांबी में गोल्ड चेन लूटकर फरार
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में विनीता देवी पत्नी जय नारायण निवासी SRB 116(D), शिप्रा रिवेरा सोसाइटी ने कहा कि शाम 7 बजे मैं शुक्रवार बाजार पहुंची। बाजार में मुझे तीन महिला मिली, उन्होंने मुझे अपनी बातों में उलझा लिया, उसमें से एक महिला ने एक रुमाल मेरे चेहरे पर लगाया। जिसके बाद मुझे कुछ समय तक पता नही चला, तथा मेरे द्वारा दो अंगूठी और एक चैन उन महिलाओ को दे दी गयी। कुछ समय बाद मुझे होश आया तो वो महिलाएं जा चुकी थी। मैंने उन्हे ढूंढने का काफी प्रायास किया परन्तु वे कही नही मिली। तभी घर पर फोन कर अपनी बेटी को बुलाया। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उधर इस थाना क्षेत्र में पहले भी कई वारदात लेडी गैंग द्वारा की जा चुकी हैं और पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सकी है। बहरामपुर निवासी एक महिला को कनावनी पुलिया के निकट लेडी गैंग द्वारा झांसा देकर लूट लिया था।
Bareilly News: पुलिस चौकी के पास दिनदहाड़े महिला का कुंडल लूटा, बेटे के साथ शादी में जा रही थी
Case 2: सूर्यनगर में AC सर्विस करने आए और ले गए आभूषण
थाना लिंक रोड गाजियाबाद में दी चेतना मित्तल पत्नी गौतम मित्तल निवासी C-207 सूर्यनगर गाजियाबाद ने कहा कि अपने गहने दो रिंग एक टॉप्स का पेयर 18 अप्रैल को अपने कमरे की अलमिरा में रखे थे। 19 अप्रैल को देखा तो गहने नही मिले। इस बीच में हमारे घर पर A/C सर्विस वाले जश्यिम और उसके साथी मोती नगर से आय थे। हम लोगों को शक है कि उन्हीं लोगों ने हमारा सामान उठाया है।