Advertisment

Ghaziabad: हिन्द की सेना को समर्पित “शौर्य तिरंगा यात्रा” का भव्य आयोजन

Ghaziabad: पुष्पवर्षा, देशभक्ति के नारों और मनमोहक झांकियों ने वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। ओलंपिक तिराहे पर माँ भारती की महाआरती ने सभी के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत की।

author-image
Deepak Sharma
Ghaziabad: हिन्द की सेना को समर्पित “शौर्य तिरंगा यात्रा” का भव्य आयोजन
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादनगर। हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा भारतीय सेना के सम्मान में “शौर्य तिरंगा यात्रा” का भव्य आयोजन किया गया। इस यात्रा का स्वागत जगह-जगह भव्य पुष्पवर्षा से किया गया। हिन्दू युवा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन में भाग लिया। पूरे मार्ग में देशभक्ति के नारों की गूंज, पुष्पवर्षा, और देशभक्ति से ओतप्रोत झांकियों ने जनमानस को प्रेरित किया।

ओलंपिक तिराहे पर माँ भारती की भव्य महाआरती

यात्रा के समापन पर ओलंपिक तिराहे पर माँ भारती की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा चलाए गए कड़े ऑपरेशनों की भी सराहना की गई। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत देश की महिला शक्ति द्वारा पाकिस्तान को करारा जवाब देने की भी चर्चा की गई। इस ऑपरेशन ने भारतीय रक्षा नीति में नारीशक्ति की निर्णायक भूमिका को दर्शाया। लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के बच्चों ने भी इस अवसर पर मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कीं।

वीरों का सम्मान और देशभक्ति की भावना का संचार

हिन्दू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा ने कहा, “भारतीय सेना केवल एक सैन्य बल नहीं, बल्कि हर भारतीय का गौरव और आत्मसम्मान है। हमारे वीर जवानों का शौर्य, साहस और बलिदान ही आज देश को सुरक्षित बनाए हुए हैं। पाकिस्तान और आतंकवाद भारत की एकता को तोड़ने का सपना देख सकते हैं, लेकिन भारतीय सेना उनके हर मंसूबे को नेस्तनाबूद करने की ताकत रखती है। यह यात्रा हमारे वीरों को सम्मान देने और युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जगाने का एक प्रयास है।”

यह भी पढ़ें: कांग्रेसियों ने जलाया शहीदों के नाम एक दीपक, अर्पित की श्रद्धांजलि

Advertisment

उन्होंने यह भी कहा कि देश का नौजवान हर परिस्थिति में सेना के साथ खड़ा है और राष्ट्रविरोधी ताकतों का डटकर विरोध करता रहेगा।

विशिष्ट जनों की उपस्थिति 

इस मौके पर जिला प्रभारी अवनीश प्रधान, महामंत्री पुष्कर त्यागी, नगर अध्यक्ष सुशील प्रजापति, ब्लॉक अध्यक्ष निशांत त्यागी, प्रभारी प्रशांत गुप्ता, सह प्रभारी हरित खटीक, पश्चिमी उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मोहित गर्ग, नगर महामंत्री शुभम त्यागी, उपाध्यक्ष मोनू त्यागी, यश शर्मा, नितेश शर्मा, अंकित, दीपक, सचिन, सुरेश, अमित, पंकज कुमार, श्याम शर्मा, मयंक त्यागी, बबलू, नवनीत, शिवम् त्यागी, आकाश त्यागी, बेबी, शिवा शर्मा, संकित, अक्षय शर्मा, कपिल कश्यप, कैलाश कश्यप, सोनू त्यागी, अमन, सौरभ, प्रवेश, मुकेश, गिन्नी, बादल, निकुंज, राहुल, आकाश ठाकुर, नितिन, हिमांशु समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यात्रा का उद्देश्य और प्रभाव

“शौर्य तिरंगा यात्रा” न केवल भारतीय सेना के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का माध्यम बनी, बल्कि युवाओं में राष्ट्रभक्ति, एकता और समर्पण की भावना को भी प्रोत्साहित किया। आयोजकों का कहना है कि इस प्रकार के आयोजन आगे भी होते रहेंगे ताकि देश के प्रति युवाओं में गर्व और जागरूकता बढ़े।

Advertisment
Advertisment
Advertisment