Advertisment

Trans Hindon Crime: नशे में धुत्त चालक ने बीच रोड पर खड़ा किया वाहन और गश्त करते पुलिस वाले से मारपीट कर वर्दी फाड़ डाली

थाना साहिबाबाद क्षेत्र स्थित अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास शराबी वाहन चालक का दुस्साहस इस कदर बढ़ा कि रोड के बीच में अपना वाहन खड़ा कर दिया और गश्त पर आए पुलिस कर्मी ने जब वाहन हटाने को कहा तो उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ डाली।

author-image
Neeraj Gupta
Shahibabad police
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। थाना साहिबाबाद क्षेत्र स्थित अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास शराबी वाहन चालक का दुस्साहस इस कदर बढ़ा कि रोड के बीच में अपना वाहन खड़ा कर दिया और गश्त पर आए पुलिस कर्मी ने जब वाहन हटाने को कहा तो उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ डाली। 

Advertisment

Operation Sindoor’ पर महिला ने शेयर किया विवादित पोस्ट, मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

गाजियाबाद जिले के थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में कांस्टेबल विनय कुमार पुत्र स्व महिपाल सिंह निवासी सेक्टर 23 संजय नगर गाजियाबाद हाल तैनाती थाना साहिबाबाद ने कहा कि 10 मई को मै चीता 03 पर नियुक्त था और साथी कांस्टेबल विशाल भारद्वाज के साथ गश्त करता हुआ अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास राजा होटल के सामने ट्रैफिक खुलवा रहा था। विशाल भारद्वाज भी वही आसपास ट्रैफिक खुलवा रहा था, तो जब मैं लगातार नो पार्किंग में खडे वाहनों को हटवा रहा था तो वाहन संख्या- UP13CK6080 के चालक को बीच रोड से वाहन हटाने के लिये कहने लगा। चालक ने अपना नाम अरविन्द कुमार राजौरा बताया जो शराब के ज्यादा नशे में था तथा वह मेरे टोकते ही मेरे साथ गाली गलौज तथा अभद्रता व बदतमीजी करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा तथा मुझे गाडी में बैठने हेतु कहकर कहा कि तू मेरी गाडी में अन्दर बैठ तुझे बताता हूं तथा गाडी आगे ले जाने लगा, मैने काफी मना किया तो भी नही माना और थोडा आगे जाकर मेरे साथ मारपीट करने लगा।

Shahjahanpur News : शादी में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कुर्सियां चलीं, कई लोग घायल

Advertisment

मारपीट के दौरान रोड पर जाम लगा, भीड़ एकत्र हुई

जिसमें वाहन चालक अरविन्द कुमार राजौरा द्वारा मेरी डयूटी के दौरान मेरी वर्दी फाड़ दी तथा सरकारी कार्य में बाधा डाली जिससे रोड पर जाम की स्थिति हो गयी। मौके पर आने जाने वाले आसपास के काफी लोगों की भीड इकटठा हो गयी। जब ज्यादा नशे में वह अपने दोनों फोन नही सम्भाल सका तो मैने इसके फोन अपने पास सुरक्षित रखे और अरविन्द कुमार राजौरा फिर भी लगातार उग्र होता रहा। अरविन्द कुमार राजौरा द्वारा मेरे साथ मारपीट के दौरान चीता 03 का हैण्डसैट भी गिर गया। अरविन्द कुमार राजौरा के द्वारा मेरे साथ मारपीट में मेरे दाहिने कन्धे व गर्दन पर चोट आयी है। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक जय कुमार राठी चौकी प्रभारी हिण्डनपुल तथा उपनिरीक्षक अनिल कुमार व जीशान तथा पीसी मोहननगर के कर्मचारी द्वारा हम दोनों को थाने लाया गया। जहां से हम दोनों का मेडिकल कराया गया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

ghaziabad latest news ghaziabad news Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case Ghaziabad Field reporting
Advertisment
Advertisment