/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/Kf4zSykgOxeTSx2ZpbdV.jpg)
ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। वसुंधरा में बच्चे को जयपुरिया स्कूल से लेकर घर आ रहे एक व्यक्ति से बदमाशों ने गोल्ड चेन छीन ली और फरार हो गए। उधर कौशांबी में सोसायटी में हमलावरों ने घर में घुसकर परिजनों से मारपीट की और युवक को अगुवा करने की कोशिश की।
Trans Hindon crime: डॉग को वॉक करते समय गोल्ड चेन लूटकर फरार, दो मोबाइल भी लूटे
थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में सुमित अग्रवाल पुत्र नरेश कुमार अग्रवाल निवासी सैक्टर-2 वैशाली प्लाट नम्बर 209 थाना कौशाम्बी जनपद गाजियाबाद ने कहा कि मेरे बच्चे जयपुरिया स्कूल सेक्टर-14 वसुन्धरा में पढ़ते हैं। 26 अप्रैल को समय करीब 12.45 बजे बच्चों को लेने स्कूल गया था। गेट नं-3 के सामने मेरे गले से गोल्ड की चेन बदमाशों ने लूट ली और भाग गए। काफी शोर मचाया लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। इंदिरापुरम पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Case 2: युवक के घर परिजनों से मारपीट अगुवा करने की कोशिश
थाना कौशांबी में दी तहरीर में संदीप अग्रवाल निवासी फ्लैट नंबर 242, 4th Floor, M.MT.Tower.कौशांबी ने कहा कि कल रात करीब 7.55.pm. दिल्ली निवासी सतीश दहिया अपने कुछ साथियों के साथ मेरे आवास पर आये और आकर मेरी मां, पिताजी और छोटे भाई के साथ अभद्र भाषा एवं मेरी मां जोकि हृदय रोगी है उसके साथ धक्का मुक्की की और जब मेरे छोटे भाई व पिता ने उसका विरोध किया तो उनको अभद्र बोलने लगे। नीचे उसी सोसायटी में मेरी दुकान है और वहां मेरा इन्तजार करने लगे और जब मैं वहां पहुंचा तो मेरे साथ गाली गलौज की और मुझे जबरन अपनी गाड़ी में बैठने को कहा तब तक मेरे पिता व छोटे भाई भी नीचे आ गये और उसका विरोध करने पर मेरे छोटे भाई को बहुत मारा और हाथ मरोड़ दिया और बोला कि गाड़ी की डिक्की मे डालकर बाहर ले जाकर जान से मार देगें। आरोपी फिर आने की धमकी देकर चले गए।