Advertisment

Trans Hindon Crime: पिस्तौल दिखा बिहारी मार्केट से लेडी से गोल्ड चेन लूटी, मैक्स के डॉक्टर की कार का शीशा तोड़ एप्पल आई पैड चुराया

इंदिरापुरम में बिहारी मार्केट में सब्जी लेने आई महिला के गले से बदमाश पिस्तौल दिखा कर गोल्ड की चेन लूटकर फरार हो गया। उधर कौशांबी से Max हॉस्पिटल के डॉक्टर की कार का शीशा तोड़कर बदमाश एप्पल का आई पैड और अन्य कीमती सामान ले गए।

author-image
Neeraj Gupta
Loot
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। इंदिरापुरम में बिहारी मार्केट में सब्जी लेने आई महिला के गले से बदमाश पिस्तौल दिखा कर गोल्ड की चेन लूटकर फरार हो गया। उधर कौशांबी से Max हॉस्पिटल के डॉक्टर की कार का शीशा तोड़कर बदमाश एप्पल का आई पैड और अन्य कीमती सामान ले गए। 

Lootpaat: वसुंधरा में बाइकर्स ने युवक से चेन लूटी, 3 दुपहिया वाहन भी चोरी

थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में सुनीता कपूर पत्नी सुखजीत कपूर प्लाट नं-253, फ्लैट नं.-SF-2 नीति खण्ड-2 इन्दिरापुरम गाजियाबाद ने कहा कि मैं अपनी बेटी गुरप्रीत कपूर के साथ सब्जी मण्डी बिहारी मार्केट रात 9.40 बजे सब्जी लेने आई थी। वहां एक बदमाश ने पिस्तौल दिखाकर मेरे गले में झपट्टा मार दिया और गले से गोल्ड की चेन लूटकर ले गया। मैने काफी देर तक शोर मचाया लेकिन तब तक बदमाश भाग चुका था। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और बदमाश को तलाश किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Case 2: मैक्स के कार्डियोलॉजिस्ट की कार का शीशा तोड़ आईपैड ले गए 

थाना कौशाम्बी पुलिस स्टेशन में दी तहरीर में डॉक्टर वशीम फारुकी पुत्र रियासत रिजवान फारुकी मैक्स वैशाली हॉस्पिटल निवासी ए-1 आजाद अपार्टमेंट प्लॉट नंबर 111 आईपी एक्सटेंशन पटपड़गंज दिल्ली ने कहा कि 2 मई को अपनी गाड़ी नं DL8CAG0641 को नाले के पास सेक्टर 1 वैशाली के पास खड़ा किया था। मै मैक्स वैशाली में कार्डियोलॉजिस्ट हूं और जब मैं वापस आया तो मेरी गाड़ी का पीछे का साइड विन्डो टूटा हुआ था और मेरा बैग जिसमे Apple ipad (srial n0 DMPDKB6NQ1GG) मेरे घर की चाबी, महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट गायब था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Case 3: ऑफिस से चोर कीमती सामान चोरी कर ले गए

Advertisment

थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र मदन पाल सिंह ने कहा कि मैं ACT Fibernet कम्पनी में Asst. Manager के पद पर काम करता हूं। मेरे office CS2, 2nd फ्लोर ज्ञानखंड-1 इंदिरापुरम का 3 मई की रात तला तोड़कर 2 HP के मॉनिटर, NVR CCTV तथा 5 एल्युमिनियम सीढी चोरी करके ले गये हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Case 4: वैशाली मार्केट गई लेडी का मोबाइल चोरी

थाना कौशांबी में दी तहरीर में स्नेहलता पत्नि प्रफुल प्रकाश निवासी B-702, आम्रपाली से.-3 वैशाली 3 मई को लगभग 10:30 बजे आवश्यक समान खरीदने के लिए जा रही थी। रास्ते में मेरा मोबाइल ओप्पो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। 

Case 5: गरिमा गार्डन में पार्किंग से कार चोरी

थाना टीला मोड़ में दी तहरीर में शरत चौधरी पुत्र डीके चौधरी निवासी-एस-12 यूजी-1 शालीमार गार्डन एक्स-1, साहिबाबाद ने कहा कि कार टाटा नेक्सन नंबर UP32DG2162 मेरे दोस्त जिशान अली पुत्र जब्बार के नाम से रजिस्टर्ड है। यह गाड़ी 15 अप्रैल को मोहसिन को बेचने के लिए दी थी। 19 अप्रैल को समय करीब 07.00 बजे मोहसिन ने गाड़ी गरिमा गार्डन गाजियाबाद पार्किंग के बाहर खड़ी की थी। लेकिन 20 अप्रैल को देखा तो कार वहां नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Ghaziabad Police Case ghaziabad news ghaziabad latest news Ghaziabad Crime News
Advertisment
Advertisment