Advertisment

Trans Hindon crime: फुटवियर फैक्ट्री से लाखों का माल चोरी, चोरों ने तीन बाइक भी चुराई

गाजियाबाद के थाना लिंक रोड़ क्षेत्र से फुटवियर की एक फैक्ट्री से चोरों ने फुटवियर डाई संबंधी लाखों की कीमत का सामान चोरी कर लिया। उधर अन्य थाना क्षेत्रों से 3 बाइक भी चोरी कर ली गईं। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

author-image
Neeraj Gupta
Google
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद के थाना लिंक रोड़ क्षेत्र से फुटवियर की एक फैक्ट्री से चोरों ने फुटवियर डाई संबंधी लाखों की कीमत का सामान चोरी कर लिया। उधर अन्य थाना क्षेत्रों से 3 बाइक भी चोरी कर ली गईं।

Crime News : सीसीटीवी में कैद हुआ चोर, फिर भी पुलिस की पकड़ से दूर ,इंदिरा नगर में लाखों की चोरी से दहशत

थाना लिंक रोड में दी तहरीर में सुमित कश्यप पुत्र राम सेवक निवासी मकान नं- 169 वसुंधरा सेक्टर 3 ने कहा कि 29 अप्रैल की रात हमारी फैक्ट्री 3/2 CEPL (corrosion Engineers pvt LTD) साइट 4 साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया से फुटवियर डाइ के 80 जोडे और 4 कार्टून (80X4) चप्पन के चोरी हुये हैं। समान की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Crime News : बन्द दुकान का ताला तोड़कर टायर चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, नकदी और ई-रिक्शा बरामद

Case 2: आदित्य मॉल इंदिरापुरम के बाहर से बाइक चोरी

Advertisment

थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में कहा कि विरेश कुमार पुत्र गजय सिंह नरेश विहार गली न-2 खोडा कालोनी ने कहा कि 28 अप्रैल को सायं 4.30 बजे में अपनी मोटर साइकल हीरो super splendor नंबर DL13SG9509 काले रंग से किसी काम से आदित्य मॉल गया था। मैने मोटर साइकल CROMA CENTER के सामने खडी की थी कुछ समय बाद मे बाहर आया तो वह गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Case 3: खोड़ा कालोनी से युवक की बाइक घर के बाहर से चोरी

थाना खोडा में दी तहरीर में शिव कुमार पुत्र जगदीश सिह निवासी गली न. 02 प्रगति विहार भोले राम का मकान किराये पर लेकर रहता हूं। ड्यूटी खत्म कर घर आकर बाहर बाइक खड़ी कर दी। सुबह देखा तो बाइक गायब थी। बाइक नंबर HR51BE8929 है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Case 4: रामप्रस्थ कालोनी से स्कूटी हुई चोरी

थाना लिंक रोड, में दी तहरीर में सुनील पाठक पुत्र स्वर्गीय राजेन्द्र नाथ पाठक निवासी E-137, रामप्रस्थ कालोनी गाजियाबाद ने कहा कि 28 अप्रैल को मेरी स्कुटी नंबर UP14DN9791 घर के बाहर खड़ी थी, शाम 4 बजे अपनी स्कुटी तो घर के बाहर नही मिली व अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ली गई है। 

Case 5: मकनपुर से लड़की लापता हुई

Advertisment

थाना खोडा मकनपुर में दी तहरीर में उमा शंकर पुत्र बाबूराम निवासी लोक प्रिय विहार B- ब्लाक खोडा ने कहा कि मेरी पुत्री सोनम 15 वर्ष 29 अप्रैल को दोपहर 1.00 बजे घर से बिना बताये कही चली गयी है। मैने अपनी पुत्री को काफी तलाश किया पर कोई पता नही चला है।

Ghaziabad Police Case ghaziabad latest news ghaziabad news Ghaziabad Crime News
Advertisment
Advertisment