Advertisment

Trans Hindon Crime: दिल्ली जल बोर्ड कर्मी की कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप, 20 हजार रूपये, 3 बाइक भी चोरी

थाना कौशांबी से दिल्ली जल बोर्ड कर्मी की कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप, 20 हजार रूपये चोरों ने उड़ा लिए। इसके अलावा 3 लोगों की बाइक भी चोरी हो गई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

author-image
Neeraj Gupta
एडिट
gzb CHORI-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। 

थाना कौशांबी से दिल्ली जल बोर्ड कर्मी की कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप, 20 हजार रूपये चोरों ने उड़ा लिए। इसके अलावा 3 लोगों की बाइक भी चोरी हो गई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Two Wheeler Chori: सावधान कहीं आपका दुपहिया भी न हो जाए चोरी, ट्रांस हिंडन में खूब हो रहीं वारदात

थाना कौशाम्बी में दी तहरीर में अर्जुन चौधरी पुत्र विनोद कुमार निवासी A-139, गोविंद पुरम दिल्ली जल बोर्ड में कर्मचारी है।उसने कहा कि 23 अप्रैल को मेरी पत्नी नेहा तबीयत खराब होने के कारण मैं उसकी देख रेख हेतू रात अस्पताल में ही रुखा था। मैने अपनी गाडी सख्या (UP14FF3350) यशोदा अस्पताल कौशाम्बी के गेट न0 2 के बाहर सड़क पर अन्दर पार्किंग फुल होने के कारण बाहर खड़ी कर दी थी। सुबह जाकर मैने देखा तो मेरी गाडी का बायी तरफ का अगला शीशा टूटा हुआ था। अन्दर गाडी खोलकर मैने देखा तो मेरी गाडी में रखा हुआ मेरा Laptop बैग तथा उसमे रखे हुए मेरे कागज Laptop Charger, Mobile Charger Delhi Jal Board का I-Card, Medical book एवं बैग मे रखे 20000 रूपये नकद गायब मिले। कोई अज्ञात चोर गाडी का शीशा तोड़कर मेरा सामान चोरी करके ले गया।  

10 AC chori: राज्य कर विभाग की टीम ने पकड़े 10 AC ड्राइवर ने ही किए चोरी, ड्राइवर पर FIR दर्ज

Case 2: मकनपुर इंदिरापुरम से बाइक चोरी

Advertisment

थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में जितेन्द्र पुत्र सोबरन निवासी राममदारपुर पो अजमतपुर हरदोई का निवासी है। मेरा बड़ा भाई शैलेन्द्र कुमार और मै मकनपुर में मकान नं0- 57 निकट अम्बेडकर मुर्ति के पास रहते है। और 16-04-25 को शैलेन्द्र शाम को ड्यूटी से वापस आकार मोटर साइकिल से अपने मकान की पार्किंग में अपनी बाईक शाम 6.30 pm बजे खडी की थी और रात 9.30 pm बजे देखा तो बाईक पार्किंग में नही थी। और मे और मेरा भाई यहा किराये पर रहते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Case 3: साहिबाबाद रेलवे स्टेशन से बाइक चोरी

थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में आशीष गर्ग निवासी J-604 वीवीआईपी एड्रेस राजनगर एक्सेटसन ने कहा कि 17 अप्रैल को मैने हीरो पैशन XPRO नंबर DL7SBW6565 साहिबाबाद रेलवे स्टेशन में मोटर साइकिल खडी की थी। जब मै रात 08.50PM को वापस लौटा तो मोटर साइकिल उस जगह से गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Case 4: शिप्रा नियो परिसर से साइकिल चोरी

थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में अवतांश कुमार निवासी सी- 402 शिप्रा नियो इंदिरापुरम ने कहा कि 9 अप्रैल को मैने अपनी साइकिल को शाम 6.30 बजे शिप्रा नियो परिसर में पार्क किया था। उसी दिन रात लगभग 8.00 बजे एक अज्ञात लड़का साइकिल का लाक तोड़कर उसे चोरी करके ले गया । यह घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है। 

Ghaziabad Police Case Ghaziabad Crime News ghaziabad news ghaziabad latest news ghaziabad police
Advertisment
Advertisment