/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/P2Oxp7wKPLMMiho8C82m.jpg)
ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। थाना टीला मोड क्षेत्र में असालतपुर फर्ररुखनगर में वन विभाग की जमीन पर लगे 10 हजार पौधे जलाकर नष्ट कर फॉरेस्ट विभाग की जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए दो लोगों पर FIR दर्ज की गई है। उधर ट्रांस हिंडन एरिया से 7 बाइक भी चोरी हुई हैं।
थाना टीला शहबाजपुर लोनी में दी तहरीर में हरप्रसाद वन दरोगा सैक्शन प्रभारी लोनी गाजियाबाद ने कहा कि 29 अप्रैल को असालतरपुर फर्ररुखनगर के खसरा सं 957 व 958 राजकीय पर लगे वन विभाग के पेड़ो को नष्ट कर कब्जा करने का प्रयास किया गया। कहा कि असालतपुर फर्ररुखनगर लोनी गाजियाबाद में वन विभाग द्वारा 2023 में राजकीय भूमि पर वृक्षारोपण वन विभाग गाजियाबाद द्वारा कराया गया था। जिसे अरुण कुमार गुप्ता पुत्र हरवंशलाल गुप्ता निवासी कृष्णा नगर दिल्ली व कुंवर पाल पुत्र महावीर निवासी औरंगाबाद रिस्तल हाल निवासी असालतपुर फर्रुखनगर के द्वारा ट्रैक्टर चला कर नष्ट किया गया। 24 अप्रैल को दोपहर बाद आग लगाकर नष्ट कर दिया गया। वन विभाग द्वारा जमीन पर 10 हजार पौधे लगाए गए थे। सभी आग से जल गए और लेबर द्वारा की जा रही फसल भी जल गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Case 2: साहिबाबाद से स्पलेंडर बाइक चोरी
थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में साजिद पुत्र इमामूदीन निवासी F-188 नियर वजीर चौक शहीद नगर साहिबाबाद ने कहा कि 6 अप्रैल को सुबह 11.00 बजे मैने अपनी स्पलेंडर बाइक UP-14-EV-3194 घर के बाहर खडी की थी। जो चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Case 3: शिप्रा मॉल के पास से बाइक हुई चोरी
थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में शाकिब अली पुत्र जाकिर अली निवासी खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद ने कहा कि 4 अप्रैल को रात 9.30 बजे मैने अपनी बाइक शिप्रा मॉल के गैट के पास खड़ी की थी। 10: 20 बजे बाहर आया तो बाइक DL 3SFE 9243 चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Case 4: शिप्रा मॉल के बाहर से एक और बाइक चोरी
थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में हरिओम पुत्र रामप्रसाद सिंह निवासी G-243 न्याय खण्ड 3 इन्दिरापुरम गाजियाबाद ने कहा कि 4 मई को शाम के 7 बजे के बाइक DL8SBE3910 शिप्रा माल के सामने खडी थी। लेकिन कुछ देर बाद वापस आया तो गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Case 5: कॉलेज की पार्किंग से स्कूटी चोरी हुई
थाना लिंक रोड में दी तहरीर में हिमानी राणा पुत्री पूरण सिंह राणा निवासी खोडा कालोनी ने कहा कि वह इन्द्रप्रस्थ कालेज में पढती है। 5 मई को अपनी स्कूटी UP 14 GH 7459 अपनी दोस्त तमन्ना शर्मा को दी थी और वह मेरी स्कूटी से कालेज आई थी। उसने मेरी स्कूटी पार्किंग में खडी की थी। जब मैं कॉलेज समाप्त होने पर 5.00 बजे बाहर आई तो पार्किंग में मेरी स्कूटी नही थी। मेरी स्कूटी को चोरी कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Case 6: टीला मोड़ क्षेत्र से बाइक चोरी हुई
थाना टीलामोड़ में दी तहरीर में गिरीश कुमार पुत्र मदनपाल निवासी मन. 140 बाल्मिकी बस्ती ग्राम भौपुरा थाना टीलामोड़ ने कहा कि 29 अप्रैल को रात 10:00 बजे मैने अपनी स्पेलेण्डर प्लस बाइक DL5SCN8808 को अपने घर के सामने खड़ी की थी जब मैने अगले दिन देखा तो बाइक गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Case 7: टीला मोड क्षेत्र से एक और बाइक चोरी
थाना टीलामोड में दी तहरीर में फतह सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी राहुल गार्डन कालोनी बेहटा हाजीपुर ने कहा कि 1 मई को अपने घर से समय रात करीब 9.30 बजे के लगभग टीलामोड भारत सीटी किसी काम से आया था। मैने अपनी स्पलेंडर बाइक DL5SCV8188 जी-1 टावर के सामने खड़ी की थी। जब वापस आया तो बाइक चोरी हो चुकी थी। यह बाईक नीरज पुत्र बुद्धराम निवासी गांव बेहटा हाजीपुर के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।