Advertisment

Trans Hindon Good News: तीन नए 33 केवी उपकेंद्र इस साल के अंत तक तैयार होंगे, हजारों उपभोक्ताओं को लाभ

गाजियाबाद के जोन तीन में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए तीन नए 33 केवी के उपकेंद्र इसी साल तैयार होंगे। इससे हजारों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। ये उपकेंद्र राजनगर एक्सटेंशन, हिंडन एयरपोर्ट और कड़कड़ मॉडल में बनाए जा रहे हैं।

author-image
Neeraj Gupta
फोटो:बड़े बड़े ट्रांसफार्मरों पर लगाए जाएंगे कूलर
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद के जोन तीन में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए तीन नए 33 केवी के उपकेंद्र इसी साल तैयार होंगे। इससे हजारों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। ये उपकेंद्र राजनगर एक्सटेंशन, हिंडन एयरपोर्ट और कड़कड़ मॉडल में बनाए जा रहे हैं।

UP News : बिजली बिल में नहीं जोड़ी सोलर यूनिट, नियामक अयोग सख्त, UPPCL से मांगी रिपोर्ट

इनका काम पूरा होने के बाद उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज और लोकल फॉल्ट की समस्या से राहत मिलेगी। वर्तमान में राजनगर एक्सटेंशन में दो उपकेंद्रों से बिजली आपूर्ति की जा रही है। मगर जरूरत तीन उपकेंद्र की है। इसी कारण भीषण गर्मी के दौरान मांग बढ़ने पर बिजली संकट उत्पन्न हो जाता है। यहां तीसरा उपकेंद्र बन जाने के बाद इस स्थिति में सुधार होगा 4.35 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे इस उपकेंद्र की करीब पांच किलोमीटर की लाइन मेगावाट की क्षमता वाले इस उपकेंद्र का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। हिंडन एयरपोर्ट के निकट 4.7 करोड़ रुपये की लागत से नया उपकेंद्र बनाया जा रहा है। इस उपकेंद्र से हजारों उपभोक्ताओं को बिजली संकट से होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी। उपकेंद्र से छह किलोमीटर की लाइन डाली जा रही है, जिसमें से तीन किलोमीटर लाइन का कार्य पूरा हो चुका है। इस उपकेंद्र से सिकंदपुर, गरिमा गार्डन और पसौंडा के क्षेत्रों में आपूर्ति की जाएगी। इन क्षेत्रों में पूर्व में लाजपत नगर और राजेंद्र नगर स्थित उपकेंद्रों से बिजली आपूर्ति की जा रही थी। इसके चलते इन पर अत्यधिक भार की समस्या बनी रहती थी, जिससे ट्रांसफार्मर पर तकनीकी समस्याएं भी बनी रहती है। गर्मी के दौरान मांग बढ़ने पर लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नया उपकेंद्र बन जाने के बाद लोगों को बिजली संकट से राहत मिलेगी। इसी के साथ कड़कड़ मॉडल औद्योगिक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए 20 मेगावाट की क्षमता वाले उपकेंद्र का निर्माण किया जा रहा है। 1 क्षेत्र व रिहायशी इलाके में बिजली आपूर्ति की जाएगी। लागत से बन रहे इस उपकेंद्र से आस पास के उपकेंद्र पर पड़े रहे अत्यधिक भार से राहत मिलेगी, जिससे हजारों उपभोक्ताओं को बिजली संकट नही झेलना पड़ेगा। इस उपकेंद्र का निर्माण तकरीबन तीन महीने पर पूरा हो जाएगा। इसके बाद क्षेत्र में लोगों को बिजली गुल होने की परेशानियों से राहत मिलेगी।

हिंडन एयरपोर्ट, कड़कड़ मॉडल और राजनगर एक्सटेंशन के उपभोक्ताओं को लाभ

Advertisment

तीनों उपकेंद्र इस साल के अंत तक तैयार हो जाएंगे। इनसे करीब 30 हजार उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। राजनगर एक्सटेंशन में 18 हजार उपभोक्ता हैं। नया उपकेंद्र बनने से सभी को ओवरलोडिंग से निजात मिल जाएगी। हिंडन एयरपोर्ट वाले उपकेंद्र से सात हजार उपभोक्ता और कड़कड़ मॉडल वाले उपकेंद्र से पांच हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति मिल सकेगी। हिंडन एयरपोर्ट को भी पर्याप्त आपूर्ति मिल सकेगी और साइट चार औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों को भी फायदा मिलेगा।

बिज़नेस प्लान के तहत बन रहे तीनों उपकेंद्र: दीपक अग्रवाल, मुख्य अभियंता जोन तीन

बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत नए बिजलीघर बनाए जा रहे हैं। सभी उपकेंद्रों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। 30 सितंबर तक तीनों उपकेंद्रों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिसके बाद बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।  

UPPCL latest news uppcl news uppcl news today
Advertisment
Advertisment