Advertisment

Trans Hindon News: एनजीटी के आदेश पर राजेन्द्रनगर में पार्क की अवैध सड़क को जीडीए ने ध्वस्त कराया

राजेन्द्रनगर औद्योगिक क्षेत्र साहिबाबाद में फैक्ट्री के पास स्थित पार्क की भूमि पर अनाधिकृत रूप से निर्मित सड़क को हटाये जाने के एनजीटी के आदेश पर आज जीडीए ने निर्माण तुड़वा दिया।

author-image
Neeraj Gupta
Gda
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। राजेन्द्रनगर औद्योगिक क्षेत्र साहिबाबाद में फैक्ट्री के पास स्थित पार्क की भूमि पर अनाधिकृत रूप से निर्मित सड़क को हटाये जाने के एनजीटी के आदेश पर आज जीडीए ने निर्माण तुड़वा दिया।

GDA Action: इंदिरापुरम नीति खंड 2 में प्लॉट नंबर 15 और 188 पर नक्शा के विपरीत किया निर्माण, सील तोड़ीं, जीडीए ने की दोनों पर FIR

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में विचाराधीन वाद ओए सं0-710/2023 सुशील राघव बनाम स्टेट ऑफ यूपी व अन्य में न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में राजेन्द्रनगर औद्योगिक क्षेत्र साहिबाबाद में फैक्ट्री के पास स्थित पार्क की भूमि पर अनाधिकृत रूप से निर्मित सड़क को हटाये जाने हेतु 8 मई नियत थी। जिसे आज प्रभारी प्रवर्तन जोन-7 के नेतृत्व में राजेन्द्रनगर औद्योगिक क्षेत्र साहिबाबाद में फैक्ट्री के पास स्थित पार्क की भूमि पर अनाधिकृत रूप से निर्मित सड़क को प्राधिकरण पुलिस बल व स्थानीय पुलिस बल की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया है। उक्त ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्रवर्तन जोन-7 के सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं समस्त स्टाफ तथा नगर निगम, गाजियाबाद की प्रवर्तन टीम उपस्थित रही।

साहिबाबाद में महिला से 1 लाख रूपये ऑनलाइन ठगे

थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में पूनम चौधरी पत्नी सन्नी पवार निवासी 20C वृन्दावन गार्डन साहिबाबाद ने कहा कि मार्च 2024 में मेरे account से Online transaction से Rs, 100000/- का fraud हुआ था। जो अपराधियो ने बच्चे की स्कूल के नाम से मुझे Phone किया और ये fraud मेरे account से किया गया। साइबर सेल में भी कंप्लेन की गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

ghaziabad latest news ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad administration
Advertisment
Advertisment