Advertisment

Trans Hindon News: लाइट ट्रिपिंग से ट्रांस हिंडन एरिया के लोग परेशान, कई जगह हो रही घंटों बिजली कटौती से दिक्कतें बढ़ीं

ट्रांस हिंडन में सोमवार से कई इलाकों में बिजली ट्रिपिंग और कई घंटों तक कटौती होते रहने से लोग परेशान हैं। ज्यादा देर तक कटौती होने से इनवर्टर भी डाउन होने से पंखे भी ठप हो जाते हैं। इसका असर दैनिक जनजीवन पर भी पड़ने लगा है।

author-image
Neeraj Gupta
Power cut in many areas of Lucknow
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन में सोमवार से कई इलाकों में बिजली ट्रिपिंग और कई घंटों तक कटौती होते रहने से लोग परेशान हैं। ज्यादा देर तक कटौती होने से इनवर्टर भी डाउन होने से पंखे भी ठप हो जाते हैं। इसका असर दैनिक जनजीवन पर भी पड़ने लगा है। 

Moradabad: बिजली कटौती ने किया परेशान, पानी की किल्लत से भी जूझे लोग

सोमवार से वसुंधरा, साहिबाबाद, इंदिरापुरम और शालीमार गार्डन समेत कई इलाकों में कई घंटे तक बिजली गुल रही, या फिर ट्रिपिंग होते रहने से लोग परेशान रहे। जिससे गर्मी में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन लोगों को बिजली ट्रिपिंग और कटौती का सामना करना पड़ रहा है। बिजली गुल होते ही, घर के कूलर और एसी बंद हो जा रहे हैं। इंदिरापुरम स्थित शक्ति खंड 2 निवासी रणवीर कुमार ने बताया कि सोमवार शाम को कई बार बिजली आपूर्ति बाधित रही। ट्रिपिंग होना तो अब आम बात हो गई है। कनावनी निवासी महिपाल का कहना है कि शाम से अब तक 6 से 7 घंटे तक बिजली कटौती की गई है। लेकिन विभाग द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई थी। बिजली न होने के कारण कूलर तो ठप ही थे लेकिन इनवर्टर बंद होने पर पंखे भी नहीं चल सके।

Moradabad: मुरादाबाद के लोगों को नहीं मिल रहा बिजली कटौती और लो वोल्टेज से छुटकारा

मरम्मत होने के बाद नहीं हो रहा खास सुधार

बिजनेस प्लान के तहत जोन तीन में निरंतर कराए जा रहे मरम्मत कार्यों के बावजूद बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो रहा। शालीमार गार्डन एक्स निवासी राम सिंह ने बताया कि रविवार रात 11 बजे से बिजली ट्रिपिंग होती रही, जिसके चलते इनवर्टर भी डाउन हो गए। नंबर पर शिकायत करने पर कुछ नहीं होता है। 

साहिबाबाद और राजेंद्र नगर समेत कई एरिया में ज्यादा संकट

Advertisment

शालीमार गार्डन एक्सटेंशन, राजेंद्र नगर, पसौंडा और डीएलएफ कॉलौनी के साथ अन्य इलाकों में भी रातभर बिजली की आंख-मिचौली चलती रही, जिससे करीब हजारों लोग प्रभावित हुए। हर घंटे 20 से 30 मिनट की बिजली ट्रिपिंग से लोग परेशान हैं। तेज गर्मी के बीच लगातार बिजली ज्यादा खराब है। लोगों को रातें जागकर गुजारनी पड़ रही हैं। लो-वोल्टेज से बढ़ी मुश्किलें भोपुरा और टीलामोड़ जैसे इलाकों में लो-वोल्टेज की समस्या लगातार बनी हुई है। ओवरलोड के कारण एसी, कूलर और पंखे नहीं चल सके, जिससे लोगों को भीषण गर्मी में बिना राहत गुजारा करना पड़ा।

हेल्पलाइन का नंबर पर भी मायूसी हाथ लग रही

ऊर्जा निगम के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई भी समाधान नहीं किया गया और बिजली सुबह सात बजे जाकर स्थिर हुई। 

ओवरलोड के कारण कई बार फॉल्ट हो रहे: दीपक अग्रवाल, मुख्य अभियंता

ओवर लोड के कारण कई बार ट्रांसफार्मर पर फॉल्ट हो जाता है, जिसके चलते लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या होती है। फॉल्ट की शिकायत मिलते ही टीम भेजकर सुधार कराया जाता है।

ghaziabad latest news Ghaziabad Field reporting ghaziabad dm Ghaziabad administration
Advertisment
Advertisment