Advertisment

Moradabad: बिजली कटौती ने किया परेशान, पानी की किल्लत से भी जूझे लोग

Moradabad: मुरादाबाद महानगर के 15 मोहल्लों में बिजली कटौती ने लोगों की परेशानियों को कई गुना बढ़ा दिया। सुबह से ही बढ़ती गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित होती रही ।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

बिजली कटौती Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद महानगर के 15 मोहल्लों में बिजली कटौती ने लोगों की परेशानियों को कई गुना बढ़ा दिया। सुबह से ही बढ़ती गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित होती रही, जिससे 20 हजार से अधिक उपभोक्ता दिनभर जूझते नजर आए। हालात यह रहे कि बिजली न होने से पानी की किल्लत भी सामने आ रही है। 

कमिश्नर कंपाउंड से लेकर कचहरी रोड तक बिजली आपूर्ति ठप

सुबह 10 बजे पीटीसी विद्युत केंद्र के देव विहार कॉलोनी में ट्रांसफार्मर का फ्यूज ओवरलोडिंग के कारण उड़ गया, जिससे कमिश्नर कंपाउंड से लेकर कचहरी रोड तक बिजली आपूर्ति दोपहर 2 बजे तक बाधित रही। इसके अलावा दोपहर एक बजे 33 केवीए लाइन में फॉल्ट आ गया, जिससे पीटीसी, वेव सिनेमा और पीबीआर विद्युत केंद्रों के 5 हजार उपभोक्ता शाम 4 बजे तक बिजली से वंचित रहे।

टैक्सी स्टैंड विद्युत केंद्र के पास 10 दिन पुराने फॉल्ट को सुधारने के लिए टाउन हॉल विद्युत केंद्र की सप्लाई दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रही। इस दौरान पीली कोठी विद्युत केंद्र से जुड़े 8 हजार उपभोक्ताओं को भी कटौती का सामना करना पड़ा। दीवान का बाजार, तहसील स्कूल, जामा मस्जिद, फैजगंज, गुड़िया मोहल्ला, संभली गेट, गलशहीद और मंडी चौक जैसे क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति हर घंटे बाधित होती रही, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

अधीक्षण अभियंता नगरीय विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पुराने तारों को बदलने के कारण कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति रोकनी पड़ी। निर्धारित समय के बाद भी कार्य पूरा न हो पाने से कटौती का समय लंबा खिंच गया। इसके साथ ही बढ़ती गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक बढ़ा, जिससे फ्यूज उड़ने की घटनाएं लगातार होती रहीं। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: नशे में धुत भाजपा के पूर्व मंडल मंत्री ने वर्तमान मंडल मंत्री को जड़े थप्पड़,बीच बचाव कराने आए मंडल अध्यक्ष से भी अभद्रता

यह भी पढ़ें: Moradabad: हवाई हमलों से बचाव के लिए मॉकड्रिल कर नागरिकों को किया गया जागरूक

यह भी पढ़ें: Moradabad: सेंट मीरा अकादमी में मातृ दिवस पर बच्चों ने लुटाया प्यार, माताएं हुईं भावुक

latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment