Advertisment

Ghaziabad: वार्ड 78 बना ऐतिहासिक धरोहरों का नया केंद्र

भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान और पार्षद ओमवती देवी के नेतृत्व में क्षेत्र में शेर की मूर्ति, मेक इन इंडिया शेर, फव्वारे, शहीद स्थल सहित अनेक धरोहरों का निर्माण हो चुका है।

author-image
Deepak Sharma
Ghaziabad: वार्ड 78 बना ऐतिहासिक धरोहरों का नया केंद्र
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान और उनकी पत्नी वार्ड 78 की पार्षद ओमवती देवी अपने क्षेत्र के विकास को लेकर काफी मुखर दिखाई देते है, वार्ड विकास के कार्यो के साथ-साथ ऐतिहासिक धरोहरों पर भी वह पूरा ध्यान देते है।

 इसी लिए तो शालीमार गार्डन के वार्ड 78 के चर्चे पूरे शहर में होते है, उनका खुद का प्रयास होता है और उस पर पूरा काम भी होता है। हाल ही में उनके वार्ड में शेर की मूर्ति का अनावरण सांसद अतुल गर्ग के द्वारा किया गया था।

अब भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान और उनकी पत्नी वार्ड 78 की पार्षद ओमवती देवी शालीमार गार्डन थाने के पास तोफ लगवाने का कार्य कर रहे है, उन्होंने बताया कि इस तोफ के निर्माण में करीब दस लाख रुपए का खर्च आएंगा। जो वार्ड की सुंदरता में चार चांद लगाने का कार्य करेगी।

यह भी पढ़ें: Ghaziabad: भाजपा महानगर मंयक गोयल के प्रयासों को पलीता लगा रहे कुछ भाजपाई

ऐतिहासिक मूर्तियों और स्थलों का विकास

Advertisment

पप्पू पहलवान ने बताया कि उन्होने अपने वार्ड में अभी तक शेर की मर्ति, एक मेक इंडिया शेर, वेलकम टू शालिमार, गेट 8 पर फ्वारा, दो मूर्ति, शहीद स्थल का निर्माण हो चुका है वहीं आने वाले समय में तबला और सितार का निर्माण भी उनके द्वारा वार्ड में कराया जाएगा। विदित हो कि पप्पू पहलवान राजनीति के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में भी अहम जिम्मेदारी निभाते है, युवाओं को खेलकूद के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिता कराते है।

Advertisment
Advertisment