Advertisment

Water problem: वसुंधरा में हो रही है 966 टीडीएस पानी की सप्लाई, नगर निगम बेखबर, लोगों मैं गुस्सा

टीएचए की वसुंधरा कॉलोनी में इन दिनों दुर्गंध युक्त पानी की सप्लाई हो रही है। रेजिडेंट्स की ओर से शिकायत करने के बाद भी नगर निगम कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।

author-image
Neeraj Gupta
Tds
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता। ट्रांस हिंडन एरिया की वसुंधरा कॉलोनी में इन दिनों दुर्गंध युक्त पानी की सप्लाई हो रही है। रेजिडेंट्स की ओर से शिकायत करने के बाद भी नगर निगम कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। 

कानपुर के वार्ड-35 की कहानी, गली व घर में भरता गंदा पानी

वसुंधरा सेक्टर 4सी वातालोक सोसाइटी के रेजिडेंटस का कहना है कि नगर निगम द्वारा सप्लाई किया जा रहा पानी पीने योग्य नहीं है और इसमें दुर्गंध आ रही है। नगर निगम द्वारा आवासीय सोसायटियों से समय समय पर लिए जाने वाले पानी के सैंपल चिताजनक हैं। वसुंधरा में सप्लाई किए जा रहे पानी की टीडीएस (टोटल डिजोल्वड सॉलिड्स) मतलब पूर्णतया घुले हुए ठोस पदार्थ की मात्रा 966 पायीं गई जबकि मानकों के अनुसार यह मात्रा 300 से नीचे होनी चाहिए क्योंकि 300 से अधिक होने पर यह हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है। स्थानीय निवासी संदीप गुप्ता ने कहा कि दूषित व 300 से अधिक टीडीएस का पानी

state of the smart city: गाजियाबादियों को गंदा पानी पिला रहा सरकारी अमला, सरकारी रिपोर्ट ने ही खोली पोल

Advertisment

भीषण गर्मी में बीमारियों का खतरा बन रहा

शरीर में कई तरह की बीमारियों को ला सकता है इससे बचने के लिए लोगों को चाहिए कि वो पानी को उबालकर और ठंडा करके पीएं ताकि पानी की शुद्धता बनी रहे और तमाम बीमारियों से बचा जा सके।

पानी खराब आने से बोतल बंद पानी पर निर्भर: RK Singh 

Advertisment

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि पानी की गुणवत्ता खराब होने से निवासियों को बोतल बंद पानी पर निर्भर रहना पड़ता है। यहां के लोग नगर निगम को अपना हाउस टैक्स व वॉटर टैक्स देते आ रहे हैं जिस कारण यह नगर निगम की जिम्मेदारी है कि वह शुद्ध और पर्याप्त जल की व्यवस्था करे।

Water Issue UP benefits of watermelon in hindi water crisis
Advertisment
Advertisment