Advertisment

Weather- मौसम विभाग ने जारी की 17 जिलों के लिए चेतावनी, अब सताएगी गर्मी और लू

पश्चिमी यूपी के 17 जिलों में लू ने अपना डेरा डालने का प्लान बना लिया है। गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर ये वो इलाके हैं

author-image
Kapil Mehra
दिल्ली में गर्मी का सितम, उत्तर भारत उबला

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

उत्तर प्रदेश में आजकल मौसम ऐसा खेल खेल रहा है, मानो कोई बॉलीवुड फिल्म का क्लाइमेक्स चल रहा हो एक तरफ तपती धूप का विलेन बनने का इरादा, तो दूसरी तरफ बारिश और वज्रपात का ट्विस्ट भरा एंट्री! भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के लिए दोहरा अलर्ट जारी किया है, और ये खबर सुनकर लगता है कि आसमान ने इस बार सचमुच कुछ हटकर करने की ठान ली है। 

पश्चिमी यूपी में लू का अटैक 

पश्चिमी यूपी के 17 जिलों में लू ने अपना डेरा डालने का प्लान बना लिया है। गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर ये वो इलाके हैं जहां सूरज भाई अपनी ताकत दिखाने को तैयार हैं। सुबह से ही गर्मी का ऐसा जोर कि लगता है, आसमान ने कोई अदृश्य भट्टी चालू कर दी हो। लोग पंखों और कूलरों के आगे बैठकर सोच रहे हैं, ये अप्रैल है या मई का ट्रेलर? IMD का कहना है कि तापमान 40 डिग्री को छू सकता है, और हवा में नमी की कमी इसे और खतरनाक बना रही है। तो अगर आप इन जिलों में हैं, तो पानी की बोतल और टोपी को अपना बेस्ट फ्रेंड बना लीजिए।

Advertisment

यह भी पढ़ें - पिछले 3 माह में पुलिस ने कसा 50 हज़ार लोगों पर शिकंजा

IMD की चेतावनी 

अब कहानी में ट्विस्ट लाता है पूर्वी यूपी का मौसम। गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और बस्ती में जहां एक तरफ लोग गर्मी से परेशान थे, वहां अब बादलों ने अपनी स्क्रिप्ट तैयार कर ली है। IMD ने इन जिलों में हल्की बारिश से लेकर वज्रपात तक की संभावना जताई है। कल तक जो लोग धूप से बचने के लिए छाते ढूंढ रहे थे, वो अब बारिश से बचने के लिए छतरी संभाल रहे हैं। वज्रपात का नाम सुनते ही थोड़ा सिहरन तो होती है, लेकिन गांवों में बुजुर्गों का कहना है, ये तो मौसम का तमाशा है, बादल गरजेंगे, बिजली चमकेगी, और फिर सब शांत! फिर भी, सावधानी बरतना जरूरी है खेतों में काम करने वाले भाइयों और बहनों, खुले में कम रहें, क्योंकि ये सस्पेंस थ्रिलर कब एक्शन में बदल जाए, कोई नहीं जानता। 

Advertisment

मौसम का ये ड्रामा क्यों?

अब सवाल ये कि आखिर मौसम ऐसा डबल रोल क्यों खेल रहा है? मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ये सब पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी का कमाल है। पश्चिमी यूपी में जहां हवाएं सूखी और गर्म हैं, वहीं पूर्वी हिस्सों में नमी भरे बादल टकरा रहे हैं। अप्रैल का महीना वैसे भी मौसम के लिए एक्सपेरिमेंटल जोन होता है न गर्मी पूरी तरह हावी, न बारिश का जोर। लेकिन इस बार तो लगता है, मौसम ने स्क्रिप्ट में थोड़ा ओवरएक्टिंग डाल दी! 

तो क्या करें हम?

Advertisment

पश्चिमी यूपी वाले: पानी पीते रहें, हल्के कपड़े पहनें, और दोपहर में घर से बाहर न निकलें। लू से बचने के लिए नींबू पानी और ओआरएस को साथ रखें।

पूर्वी यूपी वाले: छाता तैयार रखें, बिजली चमकने पर पेड़ों के नीचे न खड़े हों, और घर की छत पर बिजली की छड़ चेक कर लें।

यह भी पढ़ें - 10 अप्रैल से सिद्धार्थ विहार में लगेगा आधार कार्ड कैंप, लाखों लोगों को होगा फायदा

लखनऊ वाले: थोड़ा सब्र रखें, मौसम का मूड समझें, और हर हाल में नवाबी अंदाज में चाय का लुत्फ लें!

तो दोस्तों, ये था यूपी के मौसम का हटकर अंदाज। एक तरफ लू का तांडव, दूसरी तरफ बारिश का रोमांच और बीच में हम सब, इस डबल ड्रामे के दर्शक। आप भी अपने इलाके का मौसमी हाल बताइए, और देखते हैं कि आसमान अगला ट्विस्ट कब लाता है! 

weather | current weather conditions | delhi ncr weather forecast | imd weather forecast today | india weather forecast | ghaziabad | ghaziabad dm | ghaziabad latest news | ghaziabad news | zila ghaziabad

यह भी पढ़ें - मामले में उमा भारती की एंट्री, नंदकिशोर को भोपाल बुलाया

delhi ncr weather forecast ghaziabad zila ghaziabad ghaziabad latest news ghaziabad dm india weather forecast current weather conditions ghaziabad news weather imd weather forecast today
Advertisment
Advertisment