Advertisment

Wrong Side Drive- DME एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा में दौड़ा रहा था कार,पुलिस ने पकड़ा काटा 7 हजार का चालान और गाड़ी करी सीज

सोमवार शाम दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक कर गलत दिशा से दौड़ रही थी नेशनल हाईवे कंट्रोल रूम ने इसकी सूचना पुलिस को दी। गाड़ी को रोक कर चालक का 7 हज़ार का चालान किया, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार को किया सीज़

author-image
Kapil Mehra
एडिट
Unknown

चालक का हुआ ₹7000 का चालान

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

DME पर एक कार सोमवार शाम को 10 किमी तक विपरीत दिशा में दौड़ी। NHAI के कंट्रोल रूम में कैमरों की फुटेज में कार विपरीत दिशा में दिखने पर यातायात पुलिस को सूचना भेजी गई। पुलिस ने आईपीईएम कॉलेज के सामने डीएमई एंट्री प्वाइंट पर कार को रोककर सीज कर दिया और कार चालक पर क्रासिंग रिपब्लिक थाने में केस दर्ज कराया है।

मेरठ की तरफ दौड़ रहा था

सोमवार शाम करीब छह बजे एनएचएआई कंट्रोल रूम से ट्रैफिक कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक कार छिजारसी कट के पास विपरीत दिशा में डीएमई पर मेरठ से दिल्ली जाने वाली लेन में वापस मेरठ की तरफ दौड़ रही है।

यह भी पढ़ें - ट्रैफिक डायवर्जन के बाद भी शहर में लगा लंबा जाम

ट्रैफिक को रोक कार को DME से बाहर निकलवाया

सूचना मिलते ही यातायात कर्मियों ने आईपीईएम कॉलेज के सामने डीएमई प्रवेश मार्ग पर सतर्कता बढ़ा दी। शाम करीब छह बजकर 10 मिनट पर मारुति इग्निस कार आईपीईएम कट पर दिखाई दी। ट्रैफिक को रोक कार को पहले डीएमई से बाहर निकलवाया गया। फिर सीज करने की प्रक्रिया पूरी कर कार को क्रासिंग रिपब्लिक थाना परिसर में खड़ा कराया गया।

यह भी पढ़ें - ट्रक की चपेट में आने से सिक्योरिटी गार्ड की मौत, घटना को लेकर उठ रहे कई सवाल

मुकदमा दर्ज 

Advertisment

कार चालक पर ट्रैफिक पुलिस में तैनात दारोगा विमल कुमार तिवारी ने क्रासिंग थाने में दूसरों की जान जोखिम में डालने और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही सात हजार रुपये का चालान भी काटा है।

क्यों चले थे रोंग साइड

पुलिस के मुताबिक, कार में एक परिवार मेरठ से नोएडा जा रहा था। कार चालक नोएडा सेक्टर-81 निवासी अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्हें डीएमई से आईपीईएम प्वाइंट पर बाहर निकलना था, लेकिन वह उस प्वाइंट पर बाहर निकलना भूल गए और एक्सप्रेसवे पर आगे निकल गए।

यह भी पढ़ें - बिना ड्राइवर चल पड़ी सिटी बस 4 आए चपेट में, दो की मौत

उन्हें लगा कि नोएडा सेक्टर-62 मॉडल टाउन पर भी कट मिलेगा, लेकिन कट नहीं मिला। इसके बाद वह यूपी गेट तक जाने के बजाय वहीं से कार मोड़कर वापस लालकुआं की तरफ चल दिए।

Advertisment
Advertisment