/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/gurugram-news-2025-08-25-11-00-43.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।गुरुग्राम में हर महीने करोड़ों रुपये सफाई व्यवस्था पर खर्च किए जाने के बावजूद शहर की हालत बदहाल है। नगर निगम और सिविक एजेंसियां कूड़े-कचरे से निपटने में विफल साबित हो रही हैं। गंदगी का आलम ऐसा है कि एक फ्रांसीसी महिला ने गुरुग्राम को "सुअरों का घर" तक कह डाला। इस स्थिति से परेशान होकर गुरुग्राम में मल्टीनेशनल कंपनियों (MNC) में काम करने वाले कुछ विदेशी नागरिक खुद सफाई करने सड़कों पर उतर आए। करीब 20 विदेशियों के एक समूह ने मिलकर द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के आसपास सफाई अभियान चलाया। यहां पहले नालियां कचरे से भरी थीं और सड़क किनारे गंदगी फैली हुई थी। कुछ ही मिनटों में उन्होंने इलाके को साफ कर दिया। इस ग्रुप में सर्बिया के नजार, फ्रांस की मटिंदा और अन्य देशों के नागरिक शामिल हुए। सभी लोग गुरुग्राम में रहकर विभिन्न कंपनियों में काम करते हैं।
#WATCH हरियाणा | गुरुग्राम में रहने वाले विदेशी नागरिकों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गुरुग्राम में सड़कों और नालियों की सफाई के लिए स्वच्छता अभियान चलाया। (24.08) pic.twitter.com/8gwBxhK4IA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
सड़क ही नहीं, नालियां भी की साफ
इन लोगों ने सिर्फ सड़कों से कचरा नहीं उठाया, बल्कि नालियों में जमा मलबा भी निकाला। MNC में काम करने वाले अमन वर्मा ने बताया कि यह ग्रुप 15 दिन पहले बनाया गया है और इनका उद्देश्य गुरुग्राम को साफ और सुंदर बनाना है। उन्होंने कहा, "यह शहर अब हमारा घर है, और इसे साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है।" फ्रांस की मटिंदा ने कहा कि गुरुग्राम एक सुंदर शहर है, लेकिन गंदगी इसकी खूबसूरती बिगाड़ रही है। उन्होंने कहा, "मेरा भारत बहुत सुंदर है। यह मलबा अच्छा नहीं लगता। मेरा मलबा, मेरी जिम्मेदारी है।" मटिंदा ने नाले की सफाई में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसे स्थानीय लोगों ने सराहा।
हर व्यक्ति दो मीटर साफ करे
सर्बिया के नजार ने एक उपयोगी सुझाव दिया। उन्होंने कहा, "अगर हर व्यक्ति अपने घर या दुकान के सामने सिर्फ दो मीटर जगह को साफ रखे, तो गुरुग्राम बहुत जल्दी स्वच्छ और खूबसूरत बन जाएगा।" नजार और उनके साथियों ने सुबह से दोपहर तक सफाई की। उन्होंने सड़कों पर झाड़ू लगाई, कचरा जमा किया और नालियों को साफ किया। नजार का पिछले हफ्ते अपने घर के पास सफाई करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।