/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/radhika-yadav-2025-07-11-15-00-42.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Radhika Murder Case: पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि करोड़ों की संपत्ति का स्वामी और हर माह लाखों रुपये की आमदनी के बाद किसी पिता को बेटी की कमाई खाने के ताने क्यों मिलेंगे? इसी सवाल के जवाब की तलाश में जुटी है गुरुग्राम पुलिस। बता दें शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी देवेंद्र यादव को अदालत में पेश किया है। अदालत ने पूछताछ के लिए देवेंद्र यादव को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस को शक है कि हत्या का असली मोटिव कुछ और रहा होगा। दरअसल, टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने समाज और पुलिस के सामने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। उम्मीद है कि पुलिस की जांच में इन सवालों के जवाब मिलेंगे। बता दें कि शुरूआती जांच में कहा गया था कि राधिका के पिता देवेंद्र यादव गांव वालों के इस ताने से परेशान थे कि “वह बेटी की कमाई खाते हैं।” पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि केवल इस ताने की वजह से पिता इतना जुल्मी हो गया कि बेटी को तीन गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि देवेंद्र यादव की खुद की हर माह 15 लाख से अधिक की कमाई थी।। हत्या के पीछे कोई और वजह तो नहीं पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस बीच राधिका के रील बनाने की बात भी सामने आई है, हालांकि पुलिस इस क्लू से भी पूरी तरह संतुष्ट नहीं है।
Advertisment
करोड़ों की संपत्ति का स्वामी है देवेंद्र यादव
जिस देवेंद्र यादव द्वारा कमाई खाने के ताने पर बेटी की हत्या की बात कही जा रही है, उसके नाम गुरुग्राम में कई बड़ी संपत्तियां और फार्म हाऊस हैं। उसे संपत्ति के किराए से मोटी कमाई होती थी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक देवेंद्र यादव की हर माह की कमाई 15 से 17 लाख रुपये थे, ऐसे में कमाई खाने का आरोप ही निराधार लगता है। अब पुलिस को हत्या के असली मोटिव की तलाश है। पुलिस डिजिटल एविडेंस के जरिए उस असल वजह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस टीम तमाम डिजिटल व सोशल मीडिया एविडेंस भी जुटा रही है। पुलिस राधिका के मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की जा रही है।राधिका यादव न सिर्फ एक प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी थीं बल्कि युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी देती थीं। उनकी मौत ने खेल जगत को झकझोर कर रख दिया है।
अपनी टेनिस एकेडमी चलाती थी राधिका
Advertisment
बता दें कि 25 वर्षीय राधिका गुरूग्राम के सेक्टर- 57 में अपनी टेनिस एकेडमी चलाती थीं।आरोपी पिता 49 वर्षीय दीपक यादव ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाईसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली थी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि पिता दीपक यादव बेटी के टेनिस एकेडमी चलाने से नाराज था। उसने कई बार बेटी को एकेडमी बंद करने को कहा था। वह इस बात को लेकर भी परेशान रहता था कि लोग उसे बेटी की कमाई पर निर्भर रहने वाला कहते हैं।पुलिस पूछताछ में दीपक ने यह भी बताया कि राधिका के सोशल मीडिया पर एक म्यूजिक वीडियो को लेकर उसने नाराजगी जताई थी और उसे वीडियो हटाने के लिए कहा था। इस रील में राधिका बाइक पर एक लड़के के साथ सवार है और हग करती नजर आ रही है।
#RadhikaYadav #GurugramCrime #TennisCoachMurder #FatherkillsDaughter #GurugramNews #HaryanaCrime
Advertisment