Advertisment

Gurugram: विकराल आग से मची अफरा-तफरी, 40 झुग्गियां जलकर खाक!

गुरुग्राम से बड़ी खबर सामने आई है। गुरुग्राम के सेक्टर 102 में झुग्गियों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से कई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं हैं। इसके अलावा, कई कबाड़ भी जल गए।

author-image
Pratiksha Parashar
GURUGRAM FIRE
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गुरुग्राम, वाईबीएन नेटवर्क। गुरुग्राम से बड़ी खबर सामने आई है। गुरुग्राम के सेक्टर 102 में झुग्गियों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से कई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं हैं। इसके अलावा, कई कबाड़ भी जल गए। हालांकि, किसी जनहानि की सूचना नहीं है। मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी पहुंचे और आग बुझाने में जुटे हुए हैं।  

तड़के 3.30 बजे लगी आग

फायर ऑफिसर नरेंद्र यादव ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें बुधवार तड़के 3:30 बजे भीम नगर फायर स्टेशन में यह सूचना दी गई थी कि सेक्टर 102 की झुग्गियों में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही हमने बिना समय गंवाए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा। इसके बाद हमने गुरुग्राम के सभी फायर स्टेशनों से गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा।

100 झुग्गियों को आग से बचाया

फायर ऑफिसर ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि इस आग में 40 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। अभी मौके पर 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। उन्होंने बताया कि हमने काफी हद तक हालात को सामान्य कर दिया है। आग पर काबू पाते हुए करीब 100 झुग्गियों को बचा लिया गया है। अगर समय रहते आग को काबू न किया गया होता तो ये झुग्गियां भी जलकर राख हो जातीं। मौके पर हमारे कई कर्मचारी और पुलिस अधिकारी मौजूद हैं।

आग लगने का कारण

जानकारी के मुताबिक, अब तक आग लगने के कारण के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिली है, लेकिन बताया जा रहा है कि चाय बनाने के दौरान झुग्गियों में आग लग गई। आग की वजह से झुग्गियों में रखे सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग बुझाने के लिए सुरक्षा उपकरणों को बढ़ाए जाने की मांग की है। अभी तक आग लगने से होने वाले नुकसान के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, प्रशासन ने स्थानीय लोगों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Fire accident Gurugram Gurugram fire
Advertisment
Advertisment