हरियाणा, वाईबीएन नेटवर्क।
गुरुग्राम पुलिस ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो कॉल गर्ल्स और एक दलाल को गिरफ्तार किया है। ये लोग व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ग्राहक ढूंढते थे और फोटो के आधार पर ऊंचे दामों पर कॉल गर्ल्स सप्लाई करते थे। डीएलएफ फेज 1 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक, डीएलएफ फेज 1 पुलिस को बुधवार को सूचना मिली थी कि व्हाट्सएप के जरिए देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। इसके जरिए ऊंचे दामों पर ऑन डिमांड कॉल गर्ल्स भेजी जा रही थीं। इस पर कार्रवाई करते हुए एसीपी हेडक्वार्टर सुशीला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश को फर्जी ग्राहक बनाया गया। शिकायत में दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क किया गया। फोन नहीं उठने पर फर्जी ग्राहक ने मैसेज के जरिए संपर्क किया। सर्विस की जानकारी मिलने के बाद दो लड़कियों की डिमांड की गई और 20 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। इसके बाद हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश को 3,000 रुपये के हस्ताक्षरयुक्त नोट देकर होटल के कमरा नंबर 101 में भेज दिया गया। करीब 25 मिनट बाद दलाल दो कॉल गर्ल्स के साथ होटल के कमरे में आया और उसने प्रेम प्रकाश से पैसे मांगे। पैसे देते समय इशारा पाकर पुलिस टीम ने होटल के कमरे से तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से 3,000 रुपये के हस्ताक्षरयुक्त नोट बरामद किए गए।
आरोपियों की पहचान
आरोपी दलाल की पहचान राजस्थान के कोटपुतली निवासी सत्यपाल के रूप में हुई है। गिरफ्तार कॉल गर्ल्स में से एक बंगाल के कोलकाता और दूसरी त्रिपुरा की रहने वाली है।
पुलिस का बयान
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सत्यपाल ने पूछताछ में खुलासा किया कि राजा नाम का व्यक्ति व्हाट्सएप के जरिए वेश्यावृत्ति का धंधा चला रहा है। कॉल गर्ल्स को हिस्सा मिलता है, बाकी हिस्सा राजा को जाता है। उसने बताया कि मांग आने पर वह लड़कियों को बुलाता था। अनैतिक तस्करी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और हम रैकेट के सरगना राजा को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं।