Advertisment

Cyber crime: गुरुग्राम में महिला से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगे 64 लाख, पुलिस की कारवाई

शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 64 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में गुरुग्राम साइबर पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठगी गई रकम में से 20 लाख रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं। 

author-image
YBN News
cyber crime

Photograph: (File)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गुरुग्राम, वाईबीएन संवाददाता।

Crime Investigation शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 64 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में गुरुग्राम साइबर पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठगी गई रकम में से 20 लाख रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं। 

धोखाधड़ी के संबंध में महिला ने कराई थी एफआइआर

पुलिस के अनुसार 27 फरवरी को एक महिला ने शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने के नाम पर धोखाधड़ी के संबंध में थाना साइबर क्राइम ईस्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत पर थाना साइबर क्राइम ईस्ट में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच करते हुए साइबर पुलिस ने इस धोखाधड़ी के संबंध में बुधवार को गुरुग्राम से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

फर्जी खातों में ट्रांसपर हुई रकम

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला अलवर निवासी अंशुल यादव, जितेंद्र जसाईवाल, हर्षित यादव, यशवंत, अंकुर शर्मा, मनोज सैनी और शैलेंद्र उर्फ ​​सेंटी के रूप में हुई है। एसीपी साइबर प्रियांशु दीवान ने बताया, 'पूछताछ में पता चला है कि ठगी की गई रकम में से करीब 64 लाख रुपये आरोपी अंशुल यादव, जितेंद्र, हर्षित यादव, यशवंत, अंकुर शर्मा और मनोज सैनी के खातों में आए थे। इन सभी छह आरोपियों ने अपने बैंक खाते आरोपी शैलेंद्र उर्फ ​​सेंटी को 20-20 हजार रुपये में बेचे थे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।'

साइबर ठग गिरफ्तार

दूसरी ओर, साइबर पुलिस ने पेटीएम पर वाउचर भेजकर लोगों से ठगी करने वाले साइबर अपराधियों को बैंक खाते मुहैया कराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के दिलावलपुर गांव निवासी शिवम के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

crime latest story Crime Investigation Crime Crime in India crime news
Advertisment
Advertisment