/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/30/alum-2025-09-30-15-42-17.jpg)
alum Photograph: (IANS)
नई दिल्ली। फिटकरी का इस्तेमाल प्राचीन समय से त्वचा की देखभाल में किया जाता रहा है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो पिंपल्स और दाग-धब्बों को कम करने में मददगार हैं। इसे पानी में घोलकर चेहरे को धोने या पाउडर बनाकर प्रभावित हिस्से पर लगाने से त्वचा साफ और चमकदार दिखने लगती है। फिटकरी रोमछिद्रों को टाइट करती है और अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करती है, जिससे नए पिंपल्स नहीं निकलते। हफ्ते में 2-3 बार इसका प्रयोग करने से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।
पैच टेस्ट जरूर करें
हालांकि, संवेदनशील त्वचा वाले लोग इसे इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। जब इसे सही तरीके से और सावधानी से त्वचा पर लगाया जाता है, तो यह न केवल चेहरे की चमक बढ़ाती है बल्कि दाग-धब्बों और मुंहासों जैसी समस्याओं से भी राहत देता है। पैच टेस्ट के लिए आप फिटकरी का पेस्ट अपनी हथेली के पीछे के हिस्से पर लगाएं और लगभग एक से डेढ़ घंटे तक छोड़ दें। अगर इस दौरान त्वचा लाल या जलन वाली नहीं होती, तो समझ लें कि फिटकरी आपके चेहरे पर सुरक्षित रूप से लगाई जा सकती है।
साधारण और असरदार तरीका
फिटकरी को चेहरे पर लगाने का एक साधारण और असरदार तरीका है कि इसे पाउडर की फॉर्म में लेकर उसमें थोड़ा सा पानी या गुलाब जल मिलाया जाए और फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाया जाए। इसे हफ्ते में एक से दो बार लगाने से त्वचा पर अच्छे परिणाम दिखाई देते हैं। लेकिन इसे सीधे चेहरे पर लगाने से पहले एक छोटा पैच टेस्ट जरूर करें। यह टेस्ट आपकी त्वचा की सुरक्षा के लिए आवश्यक है ताकि यह पता चल सके कि आपकी त्वचा फिटकरी के प्रति संवेदनशील है या नहीं।
कई तरह के फायदे
अमेरिकी नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसन के अनुसार, फिटकरी लगाने से त्वचा को कई तरह के फायदे पहुंचते हैं। यह त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करती है। जो लोग चेहरे पर झाइयों से परेशान रहते हैं, उनके लिए फिटकरी एक प्राकृतिक उपचार हो सकती है। यह इन दागों को हल्का करने में सहायक है।
फिटकरी के अंदर मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करते हैं, जिससे मुंहासे और एक्ने की समस्या कम हो जाती है। इसके साथ ही, फिटकरी त्वचा के बंद पोर्स को खोलने में मदद करती है, जिससे त्वचा की सांस लेने की क्षमता बढ़ती है और उसका स्वरूप निखरता है। चेहरे पर फिटकरी लगाने से त्वचा में चमक आती है, जो उसे ताजगी और स्वस्थ दिखने में मदद करती है। इसके अलावा, फिटकरी खुजली और जलन जैसी समस्याओं को कम करती है, जिससे त्वचा को राहत मिलती है।
दर्द से राहत
मालूम हो कि फिटकरी का इस्तेमाल आमतौर पर दांत दर्द से राहत पाने और मुंह की सफाई के लिए किया जाता है। फिटकरी त्वचा संबंधी दिक्कतों को भी दूर करती है। यह पौटेशियम एलुमिनियम सल्फेट से बनती है और इसके भीतर छुपे हुए एंटीसेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एस्ट्रिजेंट गुण इसे त्वचा की कई परेशानियों से राहत देने में मददगार बनाते हैं।
(इनपुट-आईएएनएस)
Disclaimer: इस लेख में प्रदान की गई जानकारी केवल सामान्य जागरूकता के लिए है। इसे किसी भी रूप में व्यावसायिक चिकित्सकीय परामर्श के विकल्प के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी नई स्वास्थ्य-संबंधी गतिविधि, व्यायाम, शुरू करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह जरूर लें।"