/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/health-awareness-2025-11-09-21-15-55.jpg)
क्या आपने कभी सोचाहै कि नाश्ता नहीं करने से आप काम करने के वक्त सुस्त पड़ सकते हैं? या क्या आपको लगता है कि कुछ समय का उपवास करने से आप चिड़चिड़े, विचलित हो जाएंगे या फिर क्या इससे आपकी रचनात्मकता पर असर पड़ेगा? हल्के फुल्के भोजन के लिए ‘स्नैक फूड’ के विज्ञापन हमें हिदायत देते हैं कि ‘भूख लगने पर आप, आप नहीं रहते’ और इस आम धारणा को पुष्ट करते हैं कि दिमाग को चुस्त रखने के लिए भोजन बेहद जरूरी है। पिछले एक दशक में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने वाले लोगों में दिन के एक निश्चित और सीमित समय-सीमा के भीतर अपना सारा भोजन एवं नाश्ता करना और कुछ समय का उपवास करने का चलन बढ़ा है।
बिना उपवास के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं?
लाखों लोग वजन प्रबंधन से लेकर बेहतर स्वास्थ्य तक दीर्घकालिक स्वास्थ्य लाभों के लिए ऐसा करते हैं। इससे एक गंभीर प्रश्न उठता है: क्या हम अपनी मानसिक क्षमता को कम किए बिना उपवास के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं? यह जानने के लिए अब तक की सबसे व्यापक समीक्षा की गई है। आखिर उपवास ही क्यों? उपवास का चलन सिर्फ आज नहीं है, बल्कि सैकड़ों हजारों सदियों से विकसित परंपरा है, जो मनुष्यों को अभाव से निपटने में मदद करता है। जब हम नियमित रूप से खाते रहते हैं तो हमारा मस्तिष्क अधिकतर ग्लूकोज पर चलता है, जो शरीर में ग्लाइकोजन के रूप में जमा होता है। लेकिन लगभग 12 घंटे बिना भोजन के रहने के बाद ये ग्लाइकोजन भंडार कम हो जाते हैं।
टाइप दो मधुमेह जैसी स्थितियों का जोखिम कम
इससे शरीर एक चयापचय प्रक्रिया शुरू कर देता है, जिसमें यह वसा को कीटोन बॉडीज (उदाहरण के लिए, एसीटोएसीटेट और बीटा-हाइड्रॉक्सीब्यूटिरेट) में तोड़ना शुरू कर देता है, जो एक वैकल्पिक ईंधन स्रोत प्रदान करते हैं। इस तरह का ‘मेटाबॉलिज्म’ कभी हमारे पूर्वजों के अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण था, जो अब कई स्वास्थ्य लाभों से जुड़ा हुआ है। यह इंसुलिन संवेदनशीलता में भी सुधार करता है जिससे शरीर रक्त शर्करा को अधिक प्रभावी ढंग से प्रबंधित कर पाता है और टाइप दो मधुमेह जैसी स्थितियों का जोखिम कम हो जाता है।
उपवास को लेकर लोगों में बढ़ा आकर्षण
आंकड़े क्या दर्शाते हैं इन शारीरिक लाभों ने उपवास को लेकर लोगों में आकर्षण बढ़ाया है। लेकिन कई लोग इसे अपनाने से हिचकिचाते हैं, क्योंकि उन्हें आशंका रहती है कि कहीं भोजन की निरंतर आपूर्ति नहीं होने से उनका मानसिक प्रदर्शन न गिर जाए। इस समस्या का समाधान करने के लिए हमने एक व्यापक विश्लेषण किया है, जिसमें सभी उपलब्ध प्रायोगिक शोधों का विश्लेषण किया गया, जिसमें लोगों के सोचने समझने की शक्ति के प्रदर्शन की तुलना उपवास के दौरान और भोजन के बाद की गई।
कब मायने रखता है उपवास?
शोध में लगभग सात दशकों 1958 से 2025 के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है। उपवास कब मायने रखता है हमारे विश्लेषण से तीन महत्वपूर्ण कारक सामने आए हैं, जो उपवास के आपके मन मस्तिष्क पर पड़ने वाले प्रभाव को बदल सकते हैं। पहला, उम्र महत्वपूर्ण है। उपवास के दौरान वयस्कों के मानसिक प्रदर्शन में कोई उल्लेखनीय गिरावट नहीं देखी गई। लेकिन बच्चों और किशोरों ने भोजन नहीं करने पर परीक्षाओं में खराब प्रदर्शन किया, जो लंबे समय से चली आ रही उस सलाह को पुष्ट करते हैं कि बच्चों को सीखने में मदद के लिए भरपूर नाश्ता करके स्कूल जाना चाहिए। इसका आपके लिए क्या मतलब है?
उपवास एक व्यक्तिगत उपाय
ज्यादातर स्वस्थ वयस्कों को ये निष्कर्ष आश्वस्त करते हैं कि आप कुछ समय का उपवास या अन्य प्रकार का उपवास रख सकते हैं तथा आपको इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि उपवास करने से आपकी मानसिक तीक्ष्णता कम हो जाएगी। हालांकि, उपवास हर किसी के लिए एक जैसा नहीं है और बच्चों एवं किशोरों के मामले में सावधानी जरूरी है, क्योंकि उनका मस्तिष्क अब भी विकसित हो रहा है और जिन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए नियमित भोजन की आवश्यकता होती है। वहीं, कुछ समूहों के लिए जैसे कि चिकित्सीय स्थितियों या विशेष आहार संबंधी जरूरतों वाले लोगों के लिए पेशेवर मार्गदर्शन के बिना उपवास रखना उचित नहीं हो सकता है। अंत में उपवास को एक सार्वभौमिक तरीके के बजाय एक व्यक्तिगत उपाय के रूप में देखना बेहतर होगा और इसके लाभ एवं चुनौतियां हर व्यक्ति में अलग-अलग होंगी। द कन्वरसेशन
fasting benefits, mental health, psychology, wellness, meditation, उपवास, मानसिक स्वास्थ्य, सेहत टिप्स, उपवास के फायदे, हेल्थ एंड वेलने, health awareness, fasting impact, mental wellness, हेल्थ केयर न्यूज
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us