Advertisment

दस मिनट के Ice Bath से तनाव होगा दूर, अच्‍छी नींद भी आएगी

आइस बाथ तनाव दूर करने या फिर नींद में सुधार करने की बहुत ही पुरानी तरकीब है। लेकिन हाल के कुछ दिनों में आइस बाथ ट्रेंड में रही है। इससे शरीर पर सकारात्‍मक प्रभाव पड़ता है।

author-image
Suraj Kumar
Ice Bath

Ice Bath Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नईदिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

आज कल Ice bath का चलन काफी बढ़ गया है लेकिन यह तरीका काफी पुराना है। तमाम धावक और स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सजग व्‍यक्ति लम्‍बे समय से इसका इस्‍तेमाल कर रहे हैं। मानसिक सेहत को बेहतर बनाने में आइस बाथ की तकनीक  बहुत ही कारगर साबित होती है। इससे अच्‍छी नींद आती है और मानसिक तनाव को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। 
हाल ही में किये गए एक अध्‍ययन में पाया गया है कि 10 मिनट तक ठंडे पानी में डुबकी लगाने से सेहत में कई बदलाव होते हैं। इससे मन तरोताजा होता है और चिंता, अवसाद से छुटकारा मिलता है। यह एक व्‍यायाम की तरह है। एक संस्‍थान ने तेरह लोगों पर किए अध्‍ययन में पाया कि आइस बाथ लेने से पहले और बाद में उनमें अनेक अन्‍तर देखे गए और ये अन्‍तर सकारात्‍मक थे। दरअसल ठंडे पानी के सम्‍पर्क में आने से शरीर में खून की गति बढ जाती है और न्‍यूरो सिस्‍टम बेहतर तरीके से काम करता है। लेकिन पिछले कुछ अध्‍ययनों में यह भी कहा गया कि ज्‍यादा समय तक ठंडे पानी में रहने से याददाश्‍त और ध्‍यान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। 

कब और कितनी बार आइस बाथ लेना सही ?

आइस बाथ को महीने में तीन बार और सप्ताह में एक बार लेना चाहिए। दस  डिग्री के तापमान पर शरीर को 10 मिनट तक पानी में डुबोकर रखना चाहिए। 

Advertisment

ये होते हैं लाभ:

आइस बाथ लेने से दिमाग तेज होता है
आइस बाथ से नींद की समस्‍या से छुटकारा पाया जा सकता है
इससे तनाव को दूर किया जा सकता है।

रखें ये सावधानियां

Advertisment

ठंडे पानी में जाना हृदय रोगियों के लिए घातक हो सकता है। इससे सांस फूलने जैसी दिक्‍कत भी आ सकती है। आइस बाथ लेने से पूर्व चिकित्‍सक की सलाह जरूर लें या फिर किसी की निगरानी में ही इसे करें। 

MeditarraneanDiet लेने से बेहतर होती है याददाश्त

Advertisment

Advertisment
Advertisment