Advertisment

Cake में इस्तेमाल होने वाली ये चीजें हैं जानलेवा, आप भी गौर करें

क्या आप जानते हैं कि केक को बनाने में शामिल हुए एसेंस उसका टेस्ट तो दोगुना करते हैं लेकिन वह हमारे शरीर के लिए उतना ही नुकसानदायक होता है। अगर हमने उसे जरा सा भी टेस्ट किया तो हमारी जान भी जा सकती है।

author-image
Ojaswi Tripathi
cake

cake Photograph: (GOOGLE)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दिल्ली वाईबीएन नेटवर्क:

बर्थ-डे हो या कोई खास फंक्शन हर कोई अपने पल को खास बनाने के लिए केक तो जरूर काटते हैं। वहीं, केक खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, उसे बनाने में भी उतना ही समय लगता है। केक को बनाने में कई तरह की चीजें इस्तेमाल की जाती हैं, जिससे वह स्वाद में काफी अच्छा लगे।

क्या आप जानते हैं कि केक को बनाने में शामिल हुए एसेंस उसका टेस्ट तो दोगुना करते हैं लेकिन वह हमारे शरीर के लिए उतना ही नुकसानदायक होता है। बता दें, अगर हमने उसे जरा सा भी टेस्ट किया तो हमारी जान भी जा सकती है। 

यह भी पढ़ें: मॉर्निंग में सिर दर्द को बिल्कुल भी न करें Ignore, जानें क्यों

Advertisment

आपको बता दें, कर्नाटक के मैसूर सेंट्रल जेल से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसे जानकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं। बता दें, मैसूर सेंट्रल जेल में तीन कैदियों की केक खाने से मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक जेल में नए साल के मौके पर बनाऐ जा रहे केक में जो एसेंस का इस्तेमाल होता है, उसे जेल में रह रहे तीन कैदियों ने नशे के तौर पर पी लिया, जिसके चक्कर नें उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि यह 28 दिसंबर की घटना है। 

बता दें, कैदियों ने जब इस एसेंस को पिया तब उनके पेट में जोर से दर्द उठा और उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें केआर अस्पताल में एडमिट किया गया था। जहां उनकी मौत हो गई थी।

एसेंस इसलिए होता है जानलेवा

Advertisment

केक एसेंस हमारे शरीर के लिए इसलिए खतरनाक होता है क्योंकि इसमें अल्कोहल और कैंसरकारी तत्व की मात्रा अधिक होती हैं। इसका सेवन करने से शराब की तरह नशा, सांस लेने में कठिनाई और चेहरे, होंठ या गले में सूजन हो सकती है। इसके ज्यादा उपयोग से नींद की कमी, चक्कर आना, दौरे जैसी सम्साएं होना शुरू हो जाती है। इतना ही नहीं, एसेंस का ज्यादा इस्तेमाल करने से मतली, किडनी फेलियर, डायरिया, सिरदर्द और गंभीर मामलों में कोमा और मौत का खतरा होते देखा गया है। 

Advertisment

Advertisment
Advertisment