/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/08/ljFJsyNx5aw9p3oqdatb.jpg)
headache Photograph: (GOOGLE)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क:
हर किसी को अपनी नींद प्यारी होती है। हर इंसान यह चाहता है कि वो सुबह अपनी नींद को पूरी करने के बाद ही बिस्तर छोड़े। इससे आपकी नींद तो पूरी होती है। साथ ही दिन भी काफी अच्छा जाता है। वहीं, ऐसे भी लोग हैं जिन्हें आपने काम के चलते सुबह जल्दी उठना पड़ता है। ऐसा करने से न सिर्फ उनका दिन खराब होता है, बल्कि पूरे दिन थकान भी महसूस होता है।
ऐसा देखा जाता है, नींद न पूरी होने के चलते कुछ लोगों को सुबह के समय सर में काफी दर्द भी होता है, जिसके लिए वह तरह-तरह की दवाईयां खाते हैं। बता दें, ये दवाई की आदत काफी ज्यादा बेकार होती है, जिसकी वजह से आपको आगे जाकर काफी सारी बीमारियां हो सकती है। साथ ही उनके शरीर को भी काफी नुकसान पहुंचता है। अगर आपके भी सर में सुबह के वक्त दर्द रहता है तो आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलों करने के बाद आपको दर्द से राहत मिलेगा।
यह भी देखें:...ये होगा 'Big Boss-18' का विनर, काम्या पंजाबी ने किया खुलासा