/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/unaidshiv-2025-11-26-16-47-13.jpg)
UNAIDShiv Photograph: (ians)
जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र एड्स एजेंसी ने एचआईवी के वैश्विक प्रयास को दशकों में सबसे बड़ा झटका लगने की गंभीर चेतावनी दी है। एजेंसी की मॉडलिंग से पता चलता है कि यदि रोकथाम के प्रयासों को पुनः बहाल नहीं किया गया, तो 2025 से 2030 के बीच एचआईवी संक्रमण के 3.3 मिलियन (33 लाख) अतिरिक्त नए मामले सामने आ सकते हैं।
मुख्य रूप से फंडिंग
संयुक्त राष्ट्र एड्स एजेंसी के अनुसार, यह संकट मुख्य रूप से फंडिंग में कटौती, कमजोर राजनीतिक इच्छाशक्ति और असमानताओं के कारण उत्पन्न हुआ है, जिससे एड्स को 2030 तक समाप्त करने का लक्ष्य खतरे में पड़ गया है। एजेंसी ने वैश्विक नेताओं से एकजुटता बढ़ाने, मानवाधिकारों की रक्षा करने और एचआईवी कार्यक्रमों के लिए धनराशि का स्तर बनाए रखने का आग्रह किया है।
यूएनएआईडीएस
जॉइंट यूनाइटेड नेशंस प्रोग्राम ऑन एचआईवी/एआईडीएस (यूएनएआईडीएस) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। यूएनएआईडीएस ने अपनी नई रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि एचआईवी से निपटने के ग्लोबल तरीके को दशकों में सबसे बड़ा झटका लगा है।
एआईडीएस महामारी
इस रिपोर्ट में एआईडीएस महामारी को खत्म करने के लक्ष्य को पाने के लिए एकजुटता, हिम्मत, निवेश और इनोवेशन पर भरोसा करने की अपील की गई है। इस रिपोर्ट का शीर्षक "ओवरकमिंग डिसरप्शन, ट्रांसफॉर्मिंग द एड्स रिस्पॉन्स" है। इस रिपोर्ट में एचआईवी की रोकथाम की कोशिशों को लेकर इंटरनेशनल फंडिंग में कमी के अलावा वैश्विक एकजुटता में कमी के गंभीर परिणाम का भी जिक्र किया गया।
इंटरनेशनल एचआईवी
रिपोर्ट में कहा गया कि 2025 में इंटरनेशनल एचआईवी मदद में अचानक कटौती से मौजूदा फंडिंग का अंतर और बढ़ गया है। इसमें ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट के एक अनुमान का हवाला दिया गया है। इसके अनुसार 2023 की तुलना में 2025 में बाहरी स्वास्थ्य मदद में 30-40 फीसदी की कमी आने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो इससे कम और मिडिल इनकम वाले देशों में हेल्थ सर्विस में तुरंत और तेजी से गंभीर रुकावटें आएंगी।
एचआईवी की रोकथाम
रिपोर्ट की मानें तो एचआईवी की रोकथाम सेवाओं पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। एचआईवी रोकथाम दवाओं की सप्लाई में बड़ी कटौती और वॉलंटरी मेडिकल मेल सर्कम्सिशन में भारी गिरावट ने लाखों लोगों के लिए सुरक्षा का अंतर बढ़ा दिया है। कम उम्र की महिलाओं में एचआईवी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जो कार्यक्रम चलाए जा रहे थे, उस पर भी काफी असर पड़ा है।
एचआईवी से संक्रमित
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि अगली ग्लोबल एड्स स्ट्रैटेजी में इसे रोकने के लिए 2030 तक का टारगेट रखा गया था। हालांकि, इस टारगेट तक पहुंचने में नाकाम होने की वजह से अब 2025 और 2030 के बीच 3.3 मिलियन नए एचआईवी इन्फेक्शन के मामले सामने आ सकते हैं। यूएनएआईडीएस के अनुसार, दुनिया भर में 40.8 मिलियन लोग एचआईवी से संक्रमित हैं। 2024 में 1.3 मिलियन नए मामले सामने आए और 9.2 मिलियन लोगों को अभी भी इलाज नहीं मिल पा रहा है।
वर्ल्ड एड्स डे
1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे से पहले, यूएनएआईडीएस ने दुनिया के नेताओं से एकजुटता और एड्स को खत्म करने के लिए मिलकर कोशिश करने के अपने वादे को निभाने की अपील की। यूएनएआईडीएस ने एचआईवी रिस्पॉन्स के लिए फंडिंग बनाए रखने, इनोवेशन में इन्वेस्ट करने, मानवाधिकार बनाए रखने और इस समुदाय को मजबूत बनाने की अपील भी की है।
दशकों की मेहनत
यूएनएआईडीएस की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विनी ब्यानयिमा ने कहा, "यह हमारे चुनने का समय है। हम इन झटकों को दशकों की मेहनत से मिली कामयाबी को खत्म करने दे सकते हैं, या हम एड्स को खत्म करने के एक जैसे विजन के पीछे एकजुट हो सकते हैं। लाखों लोगों की जिंदगी आज हमारे चुने हुए फैसलों पर निर्भर करती है।"
(इनपुट-आईएएनएस)
Disclaimer: इस लेख में प्रदान की गई जानकारी केवल सामान्य जागरूकता के लिए है। इसे किसी भी रूप में व्यावसायिक चिकित्सकीय परामर्श के विकल्प के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी नई स्वास्थ्य-संबंधी गतिविधि, व्यायाम, शुरू करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह जरूर लें।"
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)