/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/rhEn7N8guurAikFWI5ul.png)
बदलते मौसम में वायरल का प्रकोप आम है, लेकिन घबराइए नहीं। आपकी रसोई में ही छुपा है इसका अचूक समाधान। आइए जानते हैं दादी-नानी के वो नुस्खे, जो वायरल को पल भर में छू-मंतर कर देंगे।
अदरक वाली चाय: तुरंत राहत का जादू
खांसी, जुकाम या गले की खराश? अदरक वाली चाय है हर मर्ज की दवा। एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर यह चाय वायरल को जड़ से उखाड़ फेंकती है।
यह भी पढ़ें:Health Mantra: 40 की उम्र में मोटापा, बीपी और शुगर की जड़ हैं रसोई में रखी ये 5 चीजें, तुरंत निकालकर फेंक दें
गिलोय का काढ़ा: इम्यूनिटी का महामंत्र
आयुर्वेद का वरदान, गिलोय। यह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर वायरल को दूर रखता है। गिलोय का काढ़ा पिएं और कुछ ही दिनों में फर्क महसूस करें।
यह भी पढ़ें: Laughter Therapy: लगातार 15 सेकंड हंसने से इतने दिन बढ़ जाएगी उम्र, जानिए कौन सी बीमारियों को करती है दूर!
हल्दी वाला दूध: सोने से पहले सुरक्षा कवच
हल्दी वाला दूध, दादी-नानी का पसंदीदा। यह न सिर्फ आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करता है, बल्कि वायरल से भी बचाता है। रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म हल्दी वाला दूध पिएं और पाएं चैन की नींद।