Advertisment

सर्दी में नहीं मिलती है सूर्य की रोशनी, तो हो सकती है विटामिन डी की कमी, डाइट में करे ये शामिल

अधिकतर लोग, खासकर पहाड़ी इलाकों या स्मॉग से ढके उत्तर भारत में रहने वाले लोगों को लगता है कि विटामिन डी की कमी सिर्फ सर्दियों में इसलिए बढ़ती है। क्योंकि धूप कम मिलती है।

author-image
YBN News
Vitamin D

सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है, मौसम में ठंडापन का अहसास होने लगा है। लोग अपने घरों में कैद होने लगे हैं। इस समय हमें हेल्थ रिलेटेड तमाम तरह की दिक्कत भी होती है। अधिकतर लोग, खासकर पहाड़ी इलाकों या स्मॉग से ढके उत्तर भारत में रहने वाले लोगों को लगता है कि विटामिन डी की कमी सिर्फ सर्दियों में इसलिए बढ़ती है। क्योंकि धूप कम मिलती है, लेकिन भारत जैसा गर्म और धूप वाला देश पूरी तरह ऐसा नहीं है। केरल, पश्चिम बंगाल, बिहार जैसे कई राज्यों में सर्दियों में भी अच्छी-खासी धूप रहती है। फिर भी लोग अक्सर पूछते हैं कि धूप तो है, फिर विटामिन डीकम क्यों हो रहा है?”।

विटामिन डी की कमी से होता है ये असर

असल वजह मौसम नहीं, बल्कि हमारी लाइफस्टाइल है। घंटों ऑफिस में बंद रहना, घर से बाहर कम निकलना, धूप में न बैठना, और खानपान में विटामिन डी की कमी। ये सब मिलकर शरीर में इसके स्तर को गिरा देते हैं। कम लोग जानते हैं कि विटामिन डी का गिरा हुआ लेवल पर भी असर डालता है। मूड गिरना, थकान, चिड़चिड़ापन ये सब कई बार इसी कमी का नतीजा होता है। चलिए आपको बताते हैं कि अगर आपको विटामिन डी की कमी हो गई है, तो आपको अपनी डाइट में क्या शामिल करना चाहिए।

डाइट में क्या कर सकते हैं शामिल?

सर्दियों में जब शरीर का सिर्फ 10 प्रतिशत हिस्सा ही खुला रहता है, दोपहर में करीब दो घंटे की धूप चाहिए होती है ताकि पर्याप्त विटामिन डी बन सके। इसलिए सर्दी के मौसम में इसकी कमी और ज्यादा देखने को मिलती है। हार्वर्ड की एक स्टडी के अनुसार, नेचुरल रूप से विटामिन डी पाने के लिए मछली और सी-फूड मददगार हैं, लेकिन 400 IU पाने के लिए लगभग 5 औंस सैल्मन, 7 औंस हैलिबट, 30 औंस कॉड या दो बड़े टिन टूना मछली खाने पड़ेंगे जो संभव नहीं है।

क्या सप्लिमेंट्स करते हैं मदद?

विटामिन डी के सप्लिमेंट्स शरीर में इस कमी को आसानी से पूरा कर सकते हैं, बिना घंटों धूप में खड़े हुए या बड़ी मात्रा में सी-फूड खाएं। आजकल विटामिन डी3 चोलकैल्सीफेरॉल ऐसे ओरल सॉल्यूशन में उपलब्ध है, जिन्हें निगलना आसान है और नैनो टेक्नोलॉजी की मदद से ये शरीर में जल्दी अब्जॉर्ब भी होते हैं। ये शुगर-फ्री भी होते हैं, इसलिए डायबिटीज वाले लोग भी इन्हें सुरक्षित रूप से ले सकते हैं। ये सप्लिमेंट्स क्लिनिकली टेस्टेड होते हैं और शरीर को सही मात्रा में विटामिन डी देते हैं।  खासकर उन लोगों के लिए जो धूप या डाइट से पर्याप्त मात्रा नहीं ले पाते।  healthy diet for kids | Healthy Dish | get healthy | get healthy body

Advertisment
get healthy get healthy body Healthy Dish healthy diet for kids
Advertisment
Advertisment