Advertisment

China: धू-धू कर जला वृद्धाश्रम, भीषण आग में झुलसने से 20 बुजुर्गों की मौत

China के हेबेई प्रांत में भीषण आग लग गई है। इस दुर्घटना में 20 बुजुर्गों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग आग से बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

author-image
Pratiksha Parashar
fire in china

सांकेतिक तस्वीर

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

Advertisment

Fire In China: चीन के हेबेई प्रांत में दर्दनाक हादसा हो गया है। हेबेई प्रांत की लोंगहुआ काउंटी में मंगलवार रात एक वृद्धाश्रम में भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस दुर्घटना में 20 बुजुर्गों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग आग से बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने वृद्धाश्रम के प्रभारी को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है। 

2 घंटे में काबू हुई विकराल आग

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय समय के अनुसार मंगलवार रात करीब 9 बजे आग लगी। इस दौरान वृद्धाश्रम की बिल्डिंग में कई बुजुर्ग मौजूद थे। हादसे में 20 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की जानकारी के बाद मौके पर राहत और बचाव का काम शुरू किया गया। रात 11 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। दो घंटे में विकराल आग को काबू किया गया, लेकिन तब तक कई जानें जा चुकी थीं। 

Advertisment

बिल्डिंग में मौजूद थे 260 बुजुर्ग

हांगकांग स्थित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने ‘जिमू न्यूज’ के हवाले से बताया कि सार्वजनिक रिकॉर्ड के अनुसार, 300 बिस्तरों वाले ‘गुओएन सीनियर होम’ में आग लगने के समय 260 बुज़ुर्ग मौजूद थे। यह वृद्धाश्रम बुजुर्गों को आवास और भोजन उपलब्ध कराता है और उनकी देखभाल करता है। फिलहाल आग लगने का कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। इस मामले की जांच की जा रही है। 

मार्केट में लगी थी आग

Advertisment

गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी महीने की शुरुआत में भी चीने के हेबेई प्रांत में भीषण आग लगने की घटना सामने आयी थी। जनवरी के महीने में झांगजियाको में एक फूड मार्किट में आग लग गई थी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में करीब 15 लोग घायल भी हुए थे। 

china china news big news Fire accident
Advertisment
Advertisment