Advertisment

पाकिस्तान में घुसी अफगान सेना, चाघी में भारी गोलीबारी

पाकिस्‍तान के लिए आजादी समर्थक बलूच और आतंकी संगठन टीटीपी चुनौती बने हुए हैं। ऐसे में अफगानिस्‍तान की सेना ने भी मोर्चा खोल दिया है। अफगानिस्‍तान की तालिबान सरकार पाकिस्‍तान से शरणार्थियों को जबरन निकाले जाने को लेकर नाराज चल रही थी।

author-image
Narendra Aniket
एडिट
pak Afphganistan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्‍तान स्थित आतंकी ठिकानों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुई क्षति से घाव भरे भी नहीं थे कि पाकिस्‍तान पर उसके पश्चिमी पड़ोसी देश अफगानिस्‍तान ने धावा बोल दिया। अफगानिस्‍तान की सेना ने पाकिस्‍तानी क्षेत्र में घुसपैठ की है।

बीएलए और टीटीपी से जूझ रही पाकिस्‍तानी सेना के सामने नई मुसीबत

एक तरफ पाकिस्‍तानी सेना के सामने उसके अपने ही घर में आजादी समर्थक बलूचिस्‍तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान (टीटीपी) आतंकियों की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ अब उसे तालिबान शासित अफगानिस्‍तान की सेना से लोहा लेना पड़ रहा है। बलूचिस्तान के चाघी जिले में गुरुवार को जो कुछ भी हुआ है उससे दक्षिण एशियाई देश पाकिस्‍तान में एक और बड़े संघर्ष की आहट मिल रही है।

सीमा पर गोलीबारी, जंग जैसे हालात

बीएलए और टीटीपी ने हमले किए हैं तो सूचना के मुताबिक अफगान सेना ने पाकिस्‍तान में घुसपैठ की है। पाकिस्‍तान में दशकों से रह रहे अफगान शरणार्थियों को जबरन वापस भेजे जाने से अफगानिस्‍तान नाराज चल रहा है। वैसे इससे पहले से ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव पैदा हो गया था। खबर है कि अफगान सेना के पाकिस्तानी सीमा में घुसपैठ के बाद दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हो रही है। हालात इतने गंभीर हैं कि सीमा पर 'जंग जैसी स्थिति' पैदा हो गई है। 

गोलीबारी में कई पाकिस्‍तानी सैनिकों की मौत

चाघी इलाका बलूचिस्तान में डूरंड लाइन के समीप स्थित है। डूरंड लाइन को अफगान तालिबान पहले ही 'अवैध' घोषित कर रखा है। यहीं से अफगान सैनिक पाकिस्तान में दाखिल हुए हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गोलीबारी में कई पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है, लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

अफगानिस्‍तानी तालिबान कर रहा क्‍वेटा, पेशावर पर दावा

Advertisment

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार डूरंड लाइन को मानने को तैयार नहीं है। सीमा को अवैध बताने के साथ ही अफगानिस्‍तान की तालिबान सरकार ने क्वेटा और पेशावर जैसे पाकिस्तान के प्रमुख शहरों पर दावा भी ठोक दिया है। तालिबान का आरोप है कि पाकिस्तान की सेना बार-बार उनके इलाके में घुसपैठ कर रही है। इस आरोप का जवाब देते हुए पाकिस्तान ने कहा कि तालिबान और टीटीपी उसकी सेना और चौकियों पर हमला कर रहे हैं। 

Advertisment
Advertisment