/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/alaska-2025-07-21-07-33-07.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। America News: अमेरिका के अलास्का में सोमवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई और इसका केंद्र 48 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप के बाद सुनामी चेतावनी जारी की गई है और तटीय क्षेत्रों में लोगों को ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।
कम गहराई का भूकंप, खतरे की आशंका
भूकंप विशेषज्ञों का कहना है कि कम गहराई में आए भूकंप को 'उथला भूकंप' माना जाता है, जो ज्यादा नुकसानदेह होता है। सतह तक भूकंपीय तरंगों के तेजी से पहुंचने के कारण जमीन अधिक हिलती है और इमारतों को भारी क्षति का खतरा रहता है। एनसीएस ने चेतावनी दी है कि आफ्टरशॉक्स यानी दोबारा झटके आने की संभावना बनी हुई है।
Advertisment
ताजिकिस्तान में भी 4.6 तीव्रता का भूकंप
earthquake news | अलास्का के साथ-साथ ताजिकिस्तान में भी सोमवार सुबह भूकंप महसूस किया गया। एनसीएस के अनुसार, ताजिकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई और इसका केंद्र 23 किलोमीटर गहराई में पाया गया। फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
17 जुलाई को भी हिला था अलास्का
Advertisment
Earthquake 2025 | इससे पहले 17 जुलाई को अलास्का में 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसका केंद्र 36 किलोमीटर गहराई में था। लगातार आ रहे भूकंपों के चलते अलास्का में लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
Advertisment