Advertisment

All Party Delegation: भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाक को बेनकाब किया

भारत के सात सर्वदलीय शिष्टमंडल 33 देशों में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ चला रहे वैश्विक अभियान। सांसदों ने दुनिया को दिया भारत का स्पष्ट संदेश – आतंकवाद अब और नहीं।

author-image
Dhiraj Dhillon
All Party Delegation

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। All Party Delegation: भारत द्वारा गठित सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इन दिनों दुनिया के 33 देशों में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सक्रिय कूटनीतिक मुहिम चला रहे हैं। ‘टीम इंडिया’ के तौर पर 51 सांसदों, पूर्व केंद्रीय मंत्रियों, राजनयिकों और वरिष्ठ नौकरशाहों ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को वैश्विक मंचों पर मजबूती से रखा है। इस अभियान का मकसद पाकिस्तानी दुष्प्रचार का पर्दाफाश करना है, जो हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद तेज हुआ।

कहां- कहां पहुंचा सांसदों का दल

भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में एक दल अल्जीरिया में है, जबकि रविशंकर प्रसाद का प्रतिनिधिमंडल डेनमार्क से होते हुए ब्रिटेन पहुंचा है। एनसीपी नेता सुप्रिया सुले की टीम इथियोपिया में भारतीय पक्ष रख रही है। इसी तरह, अन्य शिष्टमंडल रूस, जापान, यूएई, कतर, ग्रीस, पनामा, फ्रांस, इटली और ब्राज़ील जैसे रणनीतिक रूप से अहम देशों में भारत का पक्ष रख चुके हैं।

शशि थरूर बोले - हर जगह मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया

कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जो फिलहाल ब्राज़ील में हैं, ने कहा कि अब तक सभी देशों ने भारत के प्रयासों को सराहा है। उन्होंने कहा, "गुयाना और पनामा जैसे देशों ने हमारी बात को गंभीरता से लिया है और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग का आश्वासन दिया है।"

अभिषेक बनर्जी की दो टूक- अब पाकिस्तान से सिर्फ POK पर बात हो

तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने मलेशिया में कहा, "पाकिस्तान के साथ अब सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को लेकर ही बातचीत होनी चाहिए। वर्षों से बातचीत के बावजूद उसका रवैया नहीं बदला है।"

ओवैसी ने कहा- पाकिस्तान बना तकफीरी आतंकवाद का अड्डा

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की तुलना दाएश और अल-कायदा से करते हुए कहा कि पाकिस्तान मजहब के नाम पर खून बहा रहा है, जबकि इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता।

सलमान खुर्शीद बोले- अब और नहीं चलेगा आतंकवाद

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मलेशिया में कहा कि दुनिया को भारत की यह स्पष्ट चेतावनी सुननी चाहिए- "आतंकवाद अब और नहीं। हम सब एकजुट हैं और दुनिया को भी साथ आना चाहिए।"

भारत का संदेश: आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार दोहरा चुके हैं कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत अब हर आतंकी घटना को 'एक्ट ऑफ वॉर' की तरह देख रहा है और उसी अनुसार जवाब भी दिया जाएगा। इसी नीति को लेकर भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के झूठे प्रचार का जोरदार जवाब दुनिया भर में दे रहे हैं।
Advertisment
Advertisment