/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/nv7LHnbUFOhd37fveTm7.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। All Party Delegation News: पनामा सिटी में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख शशि थरूर ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले पर चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा, "हम अब दूसरा गाल आगे नहीं करेंगे, हम जवाब देंगे।" उन्होंने पनामा के राष्ट्रपति होसे राउल मुलीनो से मुलाकात के दौरान यह टिप्पणी की और कहा कि महात्मा गांधी ने हमें न केवल अहिंसा, बल्कि अपने अधिकारों के लिए खड़े रहने की भी सीख दी है। शशि थरूर ने कहा-हमें डर के बिना जीना चाहिए। डर से मुक्ति ही असली स्वतंत्रता है। भारत पर हमला करने वालों को अब जवाब मिलेगा।
Advertisment
ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला
All Party Delegation News: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी पाकिस्तान पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया। उन्होंने रियाद में संवाद के दौरान कहा किपाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के शपथ ग्रहण में अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित आतंकी मोहम्मद एहसान शामिल था।इसके फोटो और सबूत मौजूद हैं।
पाकिस्तान में आतंकियों को प्रशिक्षण मिल रहा
Advertisment
ओवैसी ने कहा, “आतंकी संगठनों को पाकिस्तान में प्रशिक्षण मिल रहा है, और इनका मकसद भारत को अस्थिर करना है।” उन्होंने FATF से पाकिस्तान को दोबारा ग्रे लिस्ट में डालने की मांग की। इसके साथ हीमुंबई और पठानकोट हमलों में पाक की भूमिका
ओवैसी ने कहा कि26/11 मुंबई हमलों के सबूत पाकिस्तान को दिए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जब तक उसे FATF की ग्रे लिस्ट में नहीं डाला गया।पाकिस्तान ने हमले के मास्टरमाइंड सज्जाद मीर को पहले मृत बताया, फिर FATF की बैठक में स्वीकारा कि वह जीवित है।
ओवैसी ने कहा कि26/11 मुंबई हमलों के सबूत पाकिस्तान को दिए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जब तक उसे FATF की ग्रे लिस्ट में नहीं डाला गया।पाकिस्तान ने हमले के मास्टरमाइंड सज्जाद मीर को पहले मृत बताया, फिर FATF की बैठक में स्वीकारा कि वह जीवित है।
पाकिस्तान ने आतंकवाद पर कार्रवाई नहीं की
पाकिस्तान ने उस पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस तो किया, लेकिन आतंकवाद के आरोपों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।इसके अलावा, ओवैसी ने पठानकोट आतंकी हमले (2016) का जिक्र किया, जहां भारत ने पाकिस्तानी एजेंसियों को बुलाकर जांच का मौका दिया, लेकिन नतीजा शून्य रहा।आप सोचिए, कोई देश अपने दुश्मन देश की एजेंसी को सबूत दिखाता है, जैसा हमने किया, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।"
Advertisment
भारत अब चुप नहीं बैठेगा
शशि थरूर और असदुद्दीन ओवैसी दोनों की टिप्पणियां इस बात की तरफ इशारा करती हैं कि भारत अब आतंकवाद पर पाकिस्तान की ढुलमुल नीति को सहन नहीं करेगा। FATF, CPI, और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के तेवर अब पहले से अधिक स्पष्ट और सख्त दिखाई दे रहे हैं।
Advertisment