Advertisment

America का भारतीय ट्रैवल एजेंसियों पर प्रतिबंध, Illegal immigration को बढ़ावा देने का आरोप

अमेरिका ने भारतीय ट्रैवल एजेंसियों के मालिकों और अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाए हैं। आरोप है कि ये एजेंसियां जानबूझकर अवैध इमिग्रेशन को बढ़ावा दे रही थीं।

author-image
Dhiraj Dhillon
Donald Trump

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी सरकार ने भारत में स्थित कुछ ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उनके मालिकों, सीईओ और वरिष्ठ अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। इन एजेंसियों पर आरोप है कि ये जानबूझकर अमेरिका में अवैध इमिग्रेशन को बढ़ावा दे रही थीं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि मिशन इंडिया की कांसुलर अफेयर्स और डिप्लोमैटिक सिक्योरिटी टीम, भारत में अवैध आप्रवासन और मानव तस्करी से जुड़े लोगों की पहचान कर कार्रवाई कर रही है। 

Advertisment

जानिए विदेश मंत्रालय ने क्या कहा

विदेश मंत्रालय के बयान में यह भी कहा गया, "हम भारत में संचालित ट्रैवल एजेंसियों के मालिकों और वरिष्ठ अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लागू कर रहे हैं ताकि अवैध आप्रवासन नेटवर्क को तोड़ा जा सके।" मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि अमेरिका की इमिग्रेशन नीति का उद्देश्य न केवल विदेशी नागरिकों को अवैध इमिग्रेशन के खतरों के बारे में जागरूक करना है, बल्कि उन लोगों को भी जवाबदेह ठहराना है जो अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन करते हैं। अमेरिकी सरकार ने चेतावनी दी कि वह ऐसी एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी, जो अवैध इमिग्रेशन को बढ़ावा देती हैं।

राष्ट्रपति बनने के बाद से ही सख्त हैं डोनाल्ड ट्रंप

Advertisment

दूसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध आव्रजन को लेकर काफी सख्त हैं। उन्होंने नागरिकता संबंधी नियम भी कड़े किए हैं और अवैध रूप से देश में रह रहे विदेश नागरिकों देश से निकाल रहे हैं। अमेरिकी प्रशासन ने अवैध आव्रजन को बढ़ावा देने के आरोप में भारतीय ट्रेवल एजेंसियों को बैन कर दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा है कि ऐसे नेटवर्क की पहचान की जा रही है जो अमेरिका में मानव तस्करी और अवैध प्रवेश को बढ़ावा दे रहे हैं, इसी क्रम में भारतीय ट्रेवल एजेंसियों पर कार्रवाई हुई है।

Advertisment
Advertisment