/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/14/vvNRNyyeubC5NxXih6qO.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पूरी दुनिया में भारत- पाक संघर्ष रुकवाने का ढिंढोरा पीटने वाले अमेरिका की पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को लेकर किए गए सवाल पर बोलती बंद हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी विदेश विभाग के डिप्टी और प्रवक्ता टॉमी पिगॉट से जब पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क पर सवाल किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट जवाब देने से इंकार कर दिया। इसके बजाय, वे भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया सीजफायर की बात करने लगे। बता दें कि भारत ने संघर्ष विराम में अमेरिकी मध्यस्थ्ता से इंकार किया है।
Advertisment
जानिए प्रेस ब्रीफिंग में क्या बोले टॉमी पिगॉट
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पिगॉट से पूछा गया था कि क्या अमेरिका को पाकिस्तान से ऐसा कोई आश्वासन मिला है कि वह आतंकवाद का समर्थन बंद करेगा? इस सवाल पर जवाब देने के बजाय पिगॉट ने कहा, "हम इस सप्ताहांत भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम का स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री शरीफ द्वारा शांति का मार्ग चुनने के निर्णय की हम सराहना करते हैं।"उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप का हवाला देते हुए इसे "शक्ति, बुद्धिमत्ता और धैर्य का परिचायक" बताया और दोनों देशों से क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए सीधा संवाद बनाए रखने की अपील की।
जानिए भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह
Advertisment
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर उनके परिवारों के सामने ही धर्म पूछकर मौत के घाट उतार दिया था। इस आतंकी घटना के बाद पूरे देश में रोष था। इस हमले के जवाब भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान के नौ आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। आतंकी अड्डों पर हुई कार्रवाई को पाकिस्तान खुद पर हमला मान लिया और भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बना शुरू कर दिया, लेकिन भारतीय सेना ने न केवल हमलों को विफल किया बल्कि पाकिस्तान के 11 सैन्य अड्डों को भी तबाह कर दिया। तीन तक चले संघर्ष के बाद 10 मई को अमेरिका घुटनों पर आया और संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया। भारत ने पाकिस्तान के संघर्ष विराम पर अपनी शर्तों पर सहमति दे दी थी।
india pakistan | America on India Pakistan tension | india pakistan ceasefire | india pakistan ceasefire agreement | india pakistan ceasefire news | india pakistan ceasefire talks | India Pakistan conflict
India Pakistan conflict
America on India Pakistan tension
india pakistan
india pakistan ceasefire
india pakistan ceasefire news
india pakistan ceasefire agreement
india pakistan ceasefire talks
Advertisment