Advertisment

Owaisi exposed Pakistan: जेल में था लखवी, बाहर उसकी पत्नी मां बन गई, यह कैसे हुआ?

असदुद्दीन ओवैसी ने अल्जीरिया में भारत का पक्ष रखते हुए पाकिस्तान की आतंकवाद पर दोहरी नीति उजागर की। लखवी के जेल में रहते पिता बनने की घटना से पाकिस्तान की पोल खुल गई।

author-image
Dhiraj Dhillon
Asaduddin Owaisi

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की दोहरी नीति को उजागर करने के लिए भारत ने सात देशों में विशेष प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं। इन्हीं में से एक प्रतिनिधिमंडल में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल थे, जिन्होंने अल्जीरिया में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर करारा प्रहार किया। 

Advertisment

पाकिस्तान आतंकवाद का सरपरस्त

ओवैसी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का मुख्य सरपरस्त बताते हुए कहा कि वहां जकीउर रहमान लखवी जैसे आतंकियों को जेल में भी विशेष सुविधाएं दी जाती हैं। ओवैसी ने कहा किएक आतंकी जकीउर रहमान लखवी जेल में था, लेकिन वहीं से वह पिता बन गया। बताइए, जेल में होने के बावजूद उसकी पत्नी मां कैसे बन गई?

FATF दबाव में चला पाकिस्तान, फिर रुका सब

Advertisment
ओवैसी ने बताया कि जब पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डाला गया, तब उस पर थोड़ी कार्रवाई का दबाव पड़ा, और लखवी के खिलाफ केस तेजी से आगे बढ़ा। लेकिन जैसे ही अंतरराष्ट्रीय दबाव कम हुआ, पाकिस्तान फिर अपनी पुरानी चालों पर लौट आया। उन्होंने कहा- अगर पाकिस्तान को फिर से ग्रे लिस्ट में डाला जाए, तो भारत में आतंकवादी घटनाओं में गिरावट आ सकती है।

पाकिस्तान का आतंक से रिश्ता कोई नई बात नहीं

ओवैसी ने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान की विचारधारा अल-कायदा और दाइश जैसी वैश्विक आतंकी सोच से मेल खाती है। उन्होंने कहा पाकिस्तान तकफीरी विचारधारा का केंद्र है। वहां के आतंकी संगठनों की सोच वही है जो आईएसआईएस और अल-कायदा की है।
Advertisment

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का रुख सख्त

7 मई 2025 को भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) और सीमावर्ती इलाकों में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया। इसमें 100 से अधिक आतंकी, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े लोग शामिल थे, मारे गए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने सीमा पार गोलाबारी और ड्रोन हमलों के जरिए जवाब देने की कोशिश की, जिसके बाद भारत ने 11 पाकिस्तानी एयरबेस तबाह किए। 10 मई को अस्थायी सीजफायर पर सहमति बनी।

भारत का संदेश स्पष्टए आतंक को समर्थन बर्दाश्त नहीं

ओवैसी के इस बयान ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब आतंकवाद को केवल सीमाई मुद्दा नहीं, बल्कि वैश्विक खतरा मानता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में वापस डाला जाए ताकि दुनिया में शांति और भारत में सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
Advertisment
Advertisment