Advertisment

Awami League का आरोप : यूनुस सरकार ने विपक्षी नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए

बांग्लादेश में विपक्षी पार्टी अवामी लीग ने अंतरिम प्रधानमंत्री मुहम्मद यूनुस की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।

author-image
Ranjana Sharma
Manali (59)

ढाका, वाईबीएन डेस्‍क : बांग्लादेश में जारी राजनीतिक तनाव के बीच अवामी लीग ने अंतरिम प्रधानमंत्री मुहम्मद यूनुस की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी ने कहा है कि उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं को व्यापक स्तर पर झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है और जेलों में क्रूर शारीरिक व मानसिक यातना दी जा रही है, खासकर महिला कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। पार्टी ने  चिंता जताते हुए कहा कि गैरकानूनी शासक, हत्यारा-फासीवादी यूनुस और उसके गुर्गे अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ अत्याचार और उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए

अवामी लीग ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित पार्टी के सभी स्तरों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे और उत्पीड़नकारी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पार्टी नेताओं को बिना वजह जेलों में ठूंसा जा रहा है, जहां कई को यातनाओं के जरिए मार दिया गया और उनके साथ लगातार अमानवीय शारीरिक और मानसिक अत्याचार किए जा रहे हैं। पार्टी ने बयान में कहा कि अब इस गैरकानूनी शासक ने जेलों में महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं पर अत्यंत क्रूर, बर्बर यातनाओं के नए तरीके अपनाए हैं। जब वे जेल अधीक्षक से किसी मुद्दे पर बात करने की कोशिश करती हैं, तो उन्हें शारीरिक रूप से अपमानित किया जाता है। वहीं, विरोध करने पर गार्डों और अन्य कैदियों का इस्तेमाल करके अपमानजनक अत्याचार और यातना दी जाती है।

जेल में किया गया उत्‍पीड़न 

अवामी लीग के अनुसार उत्पीड़न को अधिकतम करने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं को देश के अलग-अलग हिस्सों में 'झूठे और बनावटी मुकदमों' में गिरफ्तार दिखाकर विभिन्न जेलों में स्थानांतरित किया जा रहा है। पार्टी ने घिनौनी यातना और उत्पीड़न की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे भयानक अत्याचारों की कहानियां किसी भी सही दिमाग वाले व्यक्ति की अंतरात्मा को घायल कर देंगी और उनकी सामूहिक आक्रोश इस अत्याचारी, हत्यारी-फासीवादी यूनुस गुट के खिलाफ निर्णायक जवाब देगा।

कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को यातनाएं देकर मार डाला

हाल ही में अवामी लीग ने यूनुस सरकार पर देशभर की जेलों में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की 'क्रूर यातना और हत्या' को लेकर हमला बोला था। पार्टी ने कहा गैरकानूनी और गैर-संवैधानिक सरकार के आदेश पर जेल अधिकारियों ने अवामी लीग के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को क्रूरता से यातनाएं देकर मार डाला। जुलाई में, अवामी लीग ने अंतरिम सरकार से पार्टी के कम से कम 24 सदस्यों की हिरासत में मौतों की पूर्ण, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच सुनिश्चित करने की मांग की थी, जो यूनुस सरकार के सत्ता हथियाने के बाद हुईं। पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, मानवाधिकार संगठनों और न्याय के सभी रक्षकों से पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े होने और देशभर में हिरासत में मौतों की स्वतंत्र जांच की मांग की।

Advertisment

इनपुट-आईएएनएस

Bangladesh muhammad yunus news
Advertisment
Advertisment