/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/04/s9r3Unruyi4zEmbsDMdx.png)
Photograph: (google )
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
अब अमेरिका ने पाकिस्तान को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि पाकिस्तान जाने की गलती मत करना। अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी में कहा गया है कि पाकिस्तान में जारी आतंकवादी वारदातों के चलते अमेरिकी नागरिकों को वहां जाने से पहले अच्छी तरह से सोच विचार करना चाहिए। खासकर नियंत्रण रेखा के आसपास के क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह अमेरिकी नागरिकों को दी गई है।
एडवायजरी में इन इलाकों का जिक्र
अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी की गई एडवायजरी में बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और पूर्व संघीय प्रशासित जनजातीय क्षेत्र भी शामिल है। कहा गया है कि इन क्षेत्रों में अक्सर आतंकी वारदातें होती रहती हैं, इसलिए इन लोगों में जाना खतरे खाली नहीं हैं और अमेरिकी नागरिकों को इन क्षेत्र में जाने से बचना चाहिए। इस एडवायजरी में कहा गया कि पाकिस्तान में हिंसक चरमपंथी बड़े पैमाने पर आतंकी वारदातों को अंजाम देते रहते हैं।
Trump का बयान:रूस-यूक्रेन विवाद तीसरे विश्व युद्ध का कारण बन सकता है|Donald Trump |YOUNG Bharat News
नागरिकों और सैन्य व पुलिस ठिकाने निशाने पर
अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी की गई एडवायजरी में उल्लेख है कि पाकिस्तान के कुछ इलाके आतंकवाद और चरमपंथ के चलते बुरी तरह प्रभावित हैं। इन इलाकों में जारी हिंसा के कारण स्थानीय नागरिकों के अलावा सैन्य और पुलिस ठिकानों पर बेहिसाब हमले होते हैं, आतंकी किसी तरह की चेतावनी दिए बिना ही हमला कर देते हैं। परिवहन केंद्र, बाजार, शॉपिंग मॉल, हवाई अड्डे, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, धार्मिक स्थल, सब असुरक्षित हैं और आंतकियों के निशाने पर रहते हैं।
पाकिस्तान में असुरक्षा का माहौल
अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी एडवायजरी में कहा गया कि पाकिस्तान में असुरक्षा का माहौल है। कब क्या हो जाए, कहा नहीं जा सकता। सुरक्षा वातावरण अस्थिर है। देश के प्रमुख शहरों, खासकर इस्लामाबाद में सुरक्षा संसाधन और बुनियादी ढांचा है लेकिन नियंत्रण रेखा के आसपास हालात बहुत खराब है, इन क्षेत्रों में जाने से बचा जाना चाहिए। अमेरिकी नागरिक भारत - पाकिस्तान सीमा क्षेत्र की यात्रा कतई न करें।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)