/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/prime-minister-narendra-modi-2025-08-08-06-29-06.jpg)
PM Modi Lula Meeting।
नई दिल्ली,आईएएनएस। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत और ब्राजील पर लगाए गए एकतरफा टैरिफ के बाद दोनों देश साथ खड़े हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने फोन पर बात की और साथ मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की।
दोनों नेताओं ने पिछले महीने ब्रासीलिया में हुई अपनी बैठक को याद किया, जहां वे व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संबंधों सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए एक व्यापक ढांचे पर सहमत हुए थे।
द्विपक्षीय संबंधों को ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प
दोनों की बातचीत उन्हीं चर्चाओं पर आधारित थी। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के अपने संकल्प को दोहराया।प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "दोनों नेताओं ने आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।"बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने साझेदारी के विकास के दौरान निकट संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की।
पीएम मोदी ने बातचीत को अच्छा बताया
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में बातचीत को "अच्छा" बताया। उन्होंने लिखा, "राष्ट्रपति लूला के साथ अच्छी बातचीत हुई। ब्राजील की मेरी यात्रा को यादगार बनाने के लिए उनका धन्यवाद। हम व्यापार, ऊर्जा, तकनीक, रक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में अपनी रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वैश्विक दक्षिण के देशों के बीच एक मज़बूत, जन-केंद्रित साझेदारी से सभी को लाभ होता है।"
व्यापार को 20 अरब अमेरिकी डॉलर तक ले जाएंगे
प्रधानमंत्री मोदी और लूला ने 2030 तक अपने द्विपक्षीय व्यापार को 20 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक तक बढ़ाने के लक्ष्य पर भी चर्चा की। ब्राजील के पीएमओ के मुताबिक दोनों नेताओं ने इस बातचीत के आधार पर भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। लूला ने कहा कि हमने PIX और भारत के UPI सहित अपने दोनों देशों के वर्चुअल भुगतान प्लेटफार्मों के बारे में जानकारी का आदान-प्रदान किया।
भारत और ब्राजील को वैश्विक दक्षिण में सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर
"जन-केंद्रित" दृष्टिकोण पर जोर देना दोनों नेताओं के उस साझा दृष्टिकोण को दर्शाता है, जिसमें भारत और ब्राजील को वैश्विक दक्षिण में सहयोग के केंद्र के रूप में स्थापित करने की बात कही गई है। राष्ट्रपति लूला ने आपसी विकास को बढ़ावा देने के लिए ब्राजील की कृषि और तकनीकी शक्तियों का लाभ उठाने में रुचि व्यक्त की है। इस बीच, भारत ऊर्जा स्रोतों में विविधता लाने, रक्षा सहयोग बढ़ाने और समावेशी स्वास्थ्य पहलों को बढ़ावा देने में ब्राजील को एक प्रमुख साझेदार के रूप में देखता है। trump tariffs | trump tariffs india | trump tariffs news | India Brazil Relations | PM Modi Lula Meeting