/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/canadian-pm-mark-carney-praises-trump-2025-10-08-07-29-07.jpg)
वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क।कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने भारत और पाकिस्तान के बीच "शांति लाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मंगलवार को सराहना की और अमेरिकी नेता को परिवर्तन लाने वाला राष्ट्रपति करार दिया। ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कार्नी ने कहा, आप परिवर्तन लाने वाले राष्ट्रपति हैं...। अर्थव्यवस्था में परिवर्तन, नाटो साझेदारों की रक्षा व्यय के प्रति अभूतपूर्व प्रतिबद्धता, भारत और पाकिस्तान से लेकर अजरबैजान और आर्मेनिया तक शांति की दिशा में प्रयास, और ईरान को आतंक की शक्ति के रूप में कमजोर करना, ये सब आपके नेतृत्व में संभव हुआ है।
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2025
प्रधानमंत्री कार्नी ने कहा, "आप एक परिवर्तनकारी राष्ट्रपति हैं। जब से आप राष्ट्रपति बने हैं तभी से अर्थव्यवस्था में बदलाव, नाटो सहयोगियों के प्रति रक्षा खर्च में अभूतपूर्व… pic.twitter.com/c5FQUiUEYE
कनाडा के रुख में बदलाव का संकेत
समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, अप्रैल में प्रधानमंत्री चुने गए कार्नी इस वर्ष मई में व्हाइट हाउस आए थे। ट्रंप ने लगभग 50 बार यह दावा दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव रोकने में मदद की है। भारत ने हालांकि पाकिस्तान के साथ सैन्य कार्रवाई स्थगित करने में किसी तीसरे पक्ष की भूमिका को सिरे से खारिज किया है। मार्क कार्नी ने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति लाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा की और उन्हें एक परिवर्तन लाने वाला राष्ट्रपति बताया। ट्रंप की टैरिफ धमकियों और इस साल की शुरुआत में उनके द्वारा की गई उस विवादास्पद टिप्पणी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका में "मिला लिया जाना चाहिए" को लेकर महीनों की कूटनीतिक बेचैनी के बाद कनाडा के रुख में एक उल्लेखनीय बदलाव का संकेत देती है।
भारत करता रहा है इनकार, ट्रंप कर रहे बार-बार दावा
उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने सोमवार को एक अलग संबोधन में, भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध सहित वैश्विक युद्धों को रोकने के लिए टैरिफ के इस्तेमाल का श्रेय फिर से लिया। उन्होंने तर्क दिया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापारिक प्रभाव ने उसे एक शांति रक्षक राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है। ट्रंप ने कहा, "अगर मेरे पास टैरिफ लगाने की शक्ति नहीं होती, तो सात में से कम से कम चार युद्ध चल रहे होते। "अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो वे इसके लिए तैयार थे। सात विमान मार गिराए गए...। मैं यह नहीं कहना चाहता कि मैंने क्या कहा, लेकिन मैंने जो कहा वह बहुत प्रभावी था। : Canada PM Carney | Donald Trump Claims | DonaldTrump | donald trump