Advertisment

Trump बोले- अगर हमास नहीं मानेगा तो उसे पूरी तरह खत्म कर देंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर हमास ने सीजफायर प्रस्ताव नहीं माना तो उसका ‘पूरा खात्मा’ किया जाएगा। मिस्र में आज से इज़रायल-हमास वार्ता शुरू।

author-image
Dhiraj Dhillon
DONALD TRUMP

Photograph: (Google)

वाशिंगटन, वाईबीएन न्यूज। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि अगर आतंकी संगठन ने सीजफायर प्रस्ताव नहीं माना और सत्ता में बने रहने की ज़िद की, तो “हमास का पूरा खात्मा” कर दिया जाएगा। ट्रंप ने यह बयान अपने 20-सूत्रीय युद्धविराम (Ceasefire) प्रस्ताव पर पूछे गए सवाल के जवाब में दिया।

मिश्र में वार्ता को लेकर गंभीर हैं ट्रंप

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप मिस्र में सोमवार से शुरू हो रही इजरायल-हमास वार्ता को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने अपने दामाद और पूर्व सलाहकार जारेड कुशनर (Jared Kushner) और शीर्ष पश्चिम एशिया वार्ताकार स्टीव विटकॉफ (Steve Witkoff) को काहिरा भेजा है, जो अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं इजरायल का एक उच्च-स्तरीय दल भी समझौते को अंतिम रूप देने मिस्र पहुंचा है।

बोले- इजरायल प्रस्ताव के पहले चरण पर सहमत

ट्रंप ने कहा कि इजरायल उनके प्रस्ताव के पहले चरण पर सहमत हो गया है, जिसमें चरणबद्ध सैनिक वापसी, बंधक-बंदी विनिमय और हमास का निरस्त्रीकरण शामिल है। उन्होंने कहा कि हमास की पुष्टि मिलते ही “तुरंत सीजफायर लागू” हो जाएगा। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर लिखा, “इजरायल प्रारंभिक वापसी रेखा पर सहमत हो गया है, जिसे हमने हमास के साथ साझा किया है। जब हमास इसकी पुष्टि करेगा, तो युद्धविराम तुरंत लागू होगा, बंधक और कैदियों की अदला-बदली शुरू होगी, और हम 3,000 साल पुरानी इस त्रासदी के अंत के करीब पहुंचेंगे।” उन्होंने यह भी बताया कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) इस योजना से पूरी तरह सहमत हैं।

हवाई हमलों में कम से कम 70 फिलिस्तीनी मारे गए

इस बीच, अल जजीरा के अनुसार, शनिवार को इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 70 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें सात बच्चे भी शामिल थे। यह हमले उस समय हुए जब ट्रंप ने इजरायल से “तुरंत बमबारी रोकने” की अपील की थी, क्योंकि हमास ने उनके शांति प्रस्ताव पर प्रारंभिक सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी। ट्रंप ने इसे “ऐतिहासिक दिन” करार देते हुए कहा था कि “यह अभूतपूर्व प्रगति है” और अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चला तो “गाजा में स्थायी शांति की शुरुआत हो सकती है।”

Advertisment

donald trump | israel gaza conflict | Israel Hamas War | ceasefire issue

donald trump israel gaza conflict Israel Hamas War ceasefire issue
Advertisment
Advertisment